Tata Punch EV : ईवी सेक्टर में भारत की लीडिंग कारमेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Punch सब-कॉम्पैक्ट SUV पेश करने की तैयारी में है। नई Tata Punch EV इस त्योहारी सीजन में भारत में लॉन्च की जाएगी। अपने आधिकारिक डेब्यू से पहले पंच ईवी को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालिया तस्वीरों से पता चलता है कि टाटा पंच ईवी में ICE मॉडल की तुलना में अधिक फीचर्स मिलेंगी। यहां हमने बताया है कि इस कार में कौन सी खूबियां होंगी।
डिजाइन के मामले में अपकमिंग Tata Punch EV काफी हद तक अपने ICE मॉडल के समान होगी। इसमें कुछ मामूली बदलाव किए जाएंगे। हालांकि, यह कई फीचर्स से लैस होगा। इसके कुछ मुख्य आकर्षणों में एक नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, नए एयरोडायनैमिक अलॉय समेत बहुत कुछ शामिल होंगे।
बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस
Punch EV टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसमें 25 kWh बैटरी पैक मिलने और सिंगल चार्ज पर लगभग 250 से 300 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलने की उम्मीद है। उम्मीद है कि इसकी इलेक्ट्रिक मोटर लगभग 60 बीएचपी डेवलप करेगी। इस सब-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी में फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलने की भी उम्मीद है।
नई टाटा पंच ईवी इस त्योहारी सीजन में भारत में लॉन्च की जाएगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये होने की उम्मीद है और यह देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी साबित हो सकती है। टाटा पंच ईवी का सीधा मुकाबला Citroen eC3 से होगा।