Tesla का भारत में न आना कंपनी के लिए नुकसान, भारत के लिए नहीं: Ola CEO भाविश अग्रवाल

Tesla की ग्लोबल डिलीवरी में लगातार दूसरी तिमाही में गिरावट दर्ज की गई। कंपनी को चीन से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इस साल अप्रैल में एलॉन मस्क भारत आने वाले थे, लेकिन फिर उनका दौरा कैंसिल हो गया। भाविश अग्रवाल का कहना है कि टेस्ला जब कुछ वर्षों बाद फिर से गंभीरता के साथ भारत को देखेगी तो उसके लिए बहुत देर हो चुकी होगी

अपडेटेड Jul 08, 2024 पर 10:25 AM
Story continues below Advertisement
'भले ही भारतीय EV और लीथियम इकोसिस्टम अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन हम तेजी से गति पकड़ रहे हैं।'

एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) का भारतीय बाजार में निवेश न करने का फैसला, टेस्ला के लिए एक बड़ी चूक है, न कि भारत के लिए। यह बात ओला कैब्स (Ola Cabs) के चीफ एग्जीक्यूटिव भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों से संपर्क करना बंद कर दिया है। ऐसे में उम्मीद नहीं है कि टेस्ला जल्द ही भारत में निवेश के लिए आगे बढ़ेगी। बता दें कि इस साल अप्रैल में एलॉन मस्क भारत आने वाले थे, लेकिन फिर उनका दौरा कैंसिल हो गया। उसके बाद मस्क ने साल के आखिर में भारत आने की बात कही।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में भाविश अग्रवाल ने कहा, 'अगर यह सच है, तो यह टेस्ला का नुकसान है, भारत का नहीं। भले ही भारतीय EV और लीथियम इकोसिस्टम अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन हम तेजी से गति पकड़ रहे हैं। टेस्ला जब कुछ वर्षों बाद फिर से गंभीरता के साथ भारत को देखेगी तो उसके लिए बहुत देर हो चुकी होगी।'


टेस्ला के सामने चुनौतियां

टेस्ला की ग्लोबल डिलीवरी में लगातार दूसरी तिमाही में गिरावट दर्ज की गई। कंपनी को चीन से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, टेस्ला ने नौकरियों में कटौती की घोषणा की है, अपने फ्लैगशिप साइबरट्रक स्टॉल को बेच दिया है और मैक्सिको में अपने प्लांट के निर्माण को स्थगित कर दिया है।

Ather Energy को उम्मीद, फैमिली स्कूटर Rizta बढ़ाएगा मार्केट शेयर; शुरू हो चुकी हैं डिलीवरी

​ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल के अंत में मस्क की ओर से भारत की यात्रा स्थगित करने के बाद मस्क की टीम ने नई दिल्ली में अधिकारियों से कोई और इंक्वायरी नहीं की है। सरकार को यह समझा दिया गया है कि टेस्ला के पास पूंजीगत मुद्दे हैं और निकट भविष्य में भारत में नए निवेश की योजना नहीं है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jul 08, 2024 10:12 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।