अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) , संयुक्त राज्य अमेरिका में 120,000 से अधिक Model S और Model X गाड़ियों को मार्केट से वापस ले रही है। इन गाड़ियों में दुर्घटना के दौरान दरवाजे अनलॉक होकर खुलने का जोखिम है। इसे देखते हुए व्हीकल्स को रिकॉल किया जा रहा है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) का कहना है कि टेस्ला ने मॉडल वर्ष 2021-2023 के लिए एक ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है, जो साइड-इंपैक्ट प्रोटेक्शन के लिए फेडरल सुरक्षा मानकों का अनुपालन नहीं करता है।
टेस्ला ने NHTSA के समक्ष अपनी फाइलिंग में कहा कि इस महीने की शुरुआत में उसने एक रूटीन क्रैश टेस्ट के दौरान, क्रैश में प्रभावित न होने वाले हिस्से पर इंपैक्ट के बाद एक केबिन का दरवाजा खुलते हुए देखा।टेस्ट व्हीकल, लॉकआउट फंक्शनैलिटी के बिना चल रहा था। टेस्ला ने पाया कि यह फंक्शनैलिटी अनजाने में 2021 के आखिर में रिलीज होना शुरू हुए सॉफ्टवेयर अपडेट में छूट गई थी। टेस्ला का कहना है कि इस इश्यू को लेकर कोई वॉरंटी क्लेम किया गया है या नहीं, कोई दुर्घटना हुई है या नहीं, इसे लेकर उसे कोई जानकारी नहीं है।
पिछले सप्ताह रिकॉल किए थे सारे 20 लाख व्हीकल
पिछले सप्ताह टेस्ला ने अमेरिका में अपने सभी 20 लाख से अधिक व्हीकल्स को रिकॉल किया था। यह अमेरिका में किसी डिफेक्टिव प्रोडक्ट को बदलने या ठीक करने के लिए टेस्ला का सबसे बड़ा एक्शन था। NHTSA की ओर से सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिए जाने के बाद, ऑटोपायलट एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम में नए सुरक्षा उपाय इंस्टॉल करने के लिए टेस्ला ने व्हीकल्स को रिकॉल किया था।