Credit Cards

Tesla ने मार्केट से वापस मंगाईं 120000 गाड़ियां, एक तकनीकी खामी से बड़े हादसे का है खतरा

Tesla, Model S और Model X गाड़ियों को मार्केट से वापस ले रही है। इन गाड़ियों में दुर्घटना के दौरान दरवाजे अनलॉक होकर खुलने का जोखिम है। पिछले सप्ताह टेस्ला ने अमेरिका में अपने सभी 20 लाख से अधिक व्हीकल्स को रिकॉल किया था। ऑटोपायलट एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम में नए सुरक्षा उपाय इंस्टॉल करने के लिए Tesla ने व्हीकल्स को रिकॉल किया था

अपडेटेड Dec 23, 2023 पर 10:48 AM
Story continues below Advertisement
Tesla टेस्ट व्हीकल, लॉकआउट फंक्शनैलिटी के बिना चल रहा था।

अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) , संयुक्त राज्य अमेरिका में 120,000 से अधिक Model S और Model X गाड़ियों को मार्केट से वापस ले रही है। इन गाड़ियों में दुर्घटना के दौरान दरवाजे अनलॉक होकर खुलने का जोखिम है। इसे देखते हुए व्हीकल्स को रिकॉल किया जा रहा है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) का कहना है कि टेस्ला ने मॉडल वर्ष 2021-2023 के लिए एक ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है, जो साइड-इंपैक्ट प्रोटेक्शन के लिए फेडरल सुरक्षा मानकों का अनुपालन नहीं करता है।

टेस्ला ने NHTSA के समक्ष अपनी फाइलिंग में कहा कि इस महीने की शुरुआत में उसने एक रूटीन क्रैश टेस्ट के दौरान, क्रैश में प्रभावित न होने वाले हिस्से पर इंपैक्ट के बाद एक केबिन का दरवाजा खुलते हुए देखा।टेस्ट व्हीकल, लॉकआउट फंक्शनैलिटी के बिना चल रहा था। टेस्ला ने पाया कि यह फंक्शनैलिटी अनजाने में 2021 के आखिर में रिलीज होना शुरू हुए सॉफ्टवेयर अपडेट में छूट गई थी। टेस्ला का कहना है कि इस इश्यू को लेकर कोई वॉरंटी क्लेम किया गया है या नहीं, कोई दुर्घटना हुई है या नहीं, इसे लेकर उसे कोई जानकारी नहीं है।

पिछले सप्ताह रिकॉल किए थे सारे 20 लाख व्हीकल


पिछले सप्ताह टेस्ला ने अमेरिका में अपने सभी 20 लाख से अधिक व्हीकल्स को रिकॉल किया था। यह अमेरिका में किसी डिफेक्टिव प्रोडक्ट को बदलने या ठीक करने के लिए टेस्ला का सबसे बड़ा एक्शन था। NHTSA की ओर से सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिए जाने के बाद, ऑटोपायलट एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम में नए सुरक्षा उपाय इंस्टॉल करने के लिए टेस्ला ने व्हीकल्स को रिकॉल किया था।

लाल सागर रूट पकड़ने से बच रहे कच्चा तेल ले जाने वाले जहाज, हूती आतंकवादियों से निपटने के लिए अमेरिकी नेतृत्व वाला गठबंधन तैयार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।