Credit Cards

Toyota Century SUV : लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान की फोटो लीक, जानिए इस कार की संभावित खूबियां

Toyota Century SUV : तस्वीरों में मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील भी देखे जा सकते हैं, जो पहले Century sedan में देखे जा चुके हैं। कार का रूफ भी फ्लैट दिखाई दे रहा है, जिसमें पीछे की तरफ एक स्पॉइलर लगा हुआ है। तस्वीर से यह काफी हद तक पता चल रहा है कि इस कार का लुक कैसा होगा

अपडेटेड Jul 15, 2023 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
Toyota भारत में अपनी नई कार Century SUV को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। (फोटो- Autocar)

Toyota Century SUV : जापान की कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Toyota भारत में अपनी नई कार Century SUV को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने हाल ही में अगली जनरेशन की Vellfire और Alphard से पर्दा हटाते हुए एक इवेंट में इस खबर की पुष्टि भी की है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले ही इस कार की टेस्टिंग के दौरान की फोटो लीक हो गई है। तस्वीर से यह काफी हद तक पता चल रहा है कि इस कार का लुक कैसा होगा। हालांकि, तस्वीर में कार को कवर किया गया है, लेकिन इसके बावजूद यह समझना मुश्किल नहीं है कि एसयूवी में कौन सी खूबियां हो सकती है।

Toyota Century : कैसा होगा डिजाइन

लीक फोटो के अनुसार कस्टमर्स आई-कैचिंग रोड अपीयरेंस के साथ बोल्ड डिजाइन वाली एसयूवी की उम्मीद कर सकते हैं। इस कार में बड़े हेडलैंप मिलने की संभावना है। यह भी देखा जा सकता है कि कार में बेहतर कट और क्रीज़ हैं, जिससे यह अधिक आकर्षक और शार्प दिखती है।


Toyota Century : हो सकती हैं ये खूबियां

तस्वीरों में मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील भी देखे जा सकते हैं, जो पहले Century sedan में देखे जा चुके हैं। कार का रूफ भी फ्लैट दिखाई दे रहा है, जिसमें पीछे की तरफ एक स्पॉइलर लगा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Toyota Century में ग्रैंड हाईलैंडर के समान मोनोकॉक आर्किटेक्चर होगा। यहां तक कि व्हीलबेस भी काफी समान रहेगा। हालांकि, ग्रैंड हाईलैंडर की तुलना में सेंचुरी एसयूवी के बड़े डायमेंशन के साथ आने की उम्मीद है।

Toyota Century : इंजन

वर्तमान में, Century sedan में 5.0-लीटर V8 हाइब्रिड इंजन है। ऐसी खबरें हैं कि कंपनी इस यूनिट को और अधिक पावरफुल बनाने के लिए इसमें कुछ बदलाव कर सकती है। कंपनी ने अभी तक इसके बारे में डिटेल साझा नहीं किया है। लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला Bentley Bentayga जैसी गाड़ियों से होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।