Credit Cards

Toyota Hilux पर बंपर डिस्काउंट, 8 लाख रुपये तक की छूट का उठा सकते हैं फायदा

Toyota Hilux की कीमत आम तौर पर 30.40 लाख रुपये से 37.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक होती है। लेकिन, अभी इसे काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। दरअसल, इस लाइफस्टाइल यूटिलिटी व्हीकल पर 8 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है

अपडेटेड Jun 29, 2023 पर 5:56 PM
Story continues below Advertisement
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने इस साल मार्च में Hilux pick-up ट्रक को फिर से लॉन्च किया है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने इस साल मार्च में Hilux pick-up ट्रक को फिर से लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसकी कीमतों में भी बदलाव किया है। Toyota Hilux की कीमत आम तौर पर 30.40 लाख रुपये से 37.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक होती है। लेकिन, अभी इसे काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। दरअसल, इस लाइफस्टाइल यूटिलिटी व्हीकल पर 8 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है।

8 लाख रुपये का डिस्काउंट

Hilux को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें स्टैंडर्ड एमटी, हाई एमटी और हाई एटी शामिल हैं। मार्च 2023 में, कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट की कीमतों में 3.60 लाख रुपये की कटौती की थी। वहीं, अन्य ट्रिम्स 1.35 लाख रुपये तक महंगे हो गए। लेकिन अब कंपनी इस पिक-अप ट्रक पर भारी डिस्काउंट दे रही है।


पूरे भारत में अधिकांश डीलरशिप पर Hilux पर 6 लाख रुपये की छूट दी जा रही है और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कुछ डीलर इन्वेंट्री उपलब्धता के आधार पर 8 लाख रुपये तक की छूट दे रहे हैं। हालांकि, डिस्काउंट अमाउंट में अलग-अलग जगहों पर अंतर हो सकता है। सटीक डिस्काउंट जानने के लिए अपने निकटतम टोयोटा डीलरशिप से संपर्क करें।

इंजन और गियरबॉक्स

टोयोटा Hilux में 2.8-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो मैनुअल वेरिएंट में 201 बीएचपी और 420 एनएम का टॉर्क देता है लेकिन ऑटोमैटिक वेरिएंट में 500 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में 4X4 के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।