Toyota Urban Cruiser Taisor : कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी नई एसयूवी अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च कर दिया है। इस कार को कंपनी ने मारुति सुजुकी के साथ मिलकर पेश किया है। यह मारुति फ्रोंक्स-बेस्ड क्रॉसओवर टोयोटा-मारुति की पार्टनरशिप में छठा प्रोडक्ट है। इस कार के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी मई 2024 से शुरू होगी। कंपनी ने बताया कि नई Urban Cruiser Taisor की शुरुआती कीमत 7.73 लाख रुपये रखी गई है।
Toyota Urban Cruiser Taisor : डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो टैसर फ्रोंक्स पर बेस्ड है, इसमें अपडेटेड फ्रंट और रियर प्रोफाइल के साथ समान डायमेंशन है। इसमें एक रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन का बंपर, नए स्टाइल वाले एलईडी डीआरएल और री-डिजाइन किए गए अलॉय व्हील मिलते हैं।
इंटीरियर की बात करें तो टोयोटा टैसर का केबिन नई सीट अपहोल्स्ट्री के साथ एक फ्रेश थीम पर बेस्ड है। फीचर्स के रूप में इसमें क्रॉसओवर वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एक 360-डिग्री सराउंड कैमरा और एक हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है।
Toyota Urban Cruiser Taisor : इंजन और गियरबॉक्स
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में समान पावरट्रेन हैं। इसमें दो इंजन ऑप्शन हैं - 1.2-लीटर डुअल-जेट डुअल-वीवीटी पेट्रोल इंजन (90PS अधिकतम पावर और 113Nm पीक टॉर्क) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (100PS अधिकतम पावर और 148Nm पीक टॉर्क)। 1.2-लीटर यूनिट को 5-स्पीड एमटी या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जा सकता है। वहीं, 1.0-लीटर यूनिट में 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी विकल्प हैं। इसके अलावा, 1.2-लीटर यूनिट (अधिकतम पावर 77PS और 98Nm पीक टॉर्क) के साथ 5-स्पीड MT के साथ CNG विकल्प भी दिया गया है।
Toyota Urban Cruiser Taisor : वेरिएंट और उनकी कीमतें
वेरिएंट की बात करें तो टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर में पांच वेरिएंट E, S, S+, G और V दिए गए हैं। यहां हमने इस कार की अलग-अलग वेरिएंट और उनकी कीमतों से जुड़ी पूरी जानकारी दी है।
Urban Cruiser Taisor 1.2-litre petrol
ई एमटी सीएनजी - 8.71 लाख रुपये
एस एएमटी - 9.12 लाख रुपये
एस+ एमटी - 8.99 लाख रुपये
एस+ एएमटी - 9.52 लाख रुपये
Urban Cruiser Taisor 1.0-litre turbo petrol
जी एमटी - 10.55 लाख रुपये
वी एमटी - 11.47 लाख रुपये
वी एमटी डुअल टोन - 11.63 लाख रुपये
वी एटी डुअल टोन - 13.03 लाख रुपये