बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रांड Triumph ने मिलकर दो बाइक- Triumph Speed 400 और Scrambler 400X को लॉन्च कर दिया है। इन बाइक्स से वैश्विक रूप से पिछले हफ्ते लंदन में पर्दा हटाया गया था। दोनों कंपनियों ने बुधवार को बताया कि ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, पहले 10,000 ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 2.23 लाख रुपये होगी है। स्क्रैंब्लर की कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है। दोनों कंपनियों ने 2017 में वैश्विक साझेदारी की थी।
ट्रायम्फ स्पीड 400 एक स्ट्रीट-फोकस्ड बाइक है और इसकी डिजाइन बड़ी ट्रायम्फ स्पीड 900 से प्रेरित है। अपनी मॉडर्स-रेट्रो स्टाइलिंग को ध्यान में रखते हुए स्पीड 400 में एक ब्लैक-आउट इंजन और एक गोल हेडलाइट के साथ-साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट भी मिलता है।
बाइक में यूएसडी फोर्क्स, पीछे मोनोशॉक, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17 इंच के अलॉय व्हील, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट्स समेत बहुत कुछ मिलता है। स्पीड 400 में BAS नॉन-स्विचेबल है, जबकि स्क्रैम्बलर 400X में स्विचेबल ABS मिलता है।
स्क्रैम्बलर 400X, स्पीड 400 के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, हालांकि, इसका डिजाइन ट्रायम्फ के स्क्रैम्बलर लाइनअप से लिया गया है। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X में एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और एक ब्लैक-आउट इंजन है। स्क्रैम्बलर 400X में स्पीड 400 वाले सभी फीचर्स मिलते हैं। स्क्रैम्बलर 400X में 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर सेटअप मिलता है, स्पीड में दोनों सिरों पर 17-इंच के पहिये हैं।
दोनों बाइक में इंजन से जुड़ी डिटेल
दोनों बाइक समान 398cc, लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आते हैं जो 39.5bhp और 37.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कंपनी ने बताया कि स्पीड 400 जुलाई मध्य से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी, वहीं स्क्रैंब्लर 400 एक्स इस साल अक्टूबर तक बाजार में आएगी। बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा, “ट्रायम्फ के साथ मिलकर विकसित की गईं दोनों बाइक पेश करने के बाद हमें उल्लेखनीय बढ़त मिलने की उम्मीद है।”
उन्होंने कहा कि दोनों बाइक का उत्पादन बजाज ऑटो की चाकन के विनिर्माण कारखाने में किया जाएगा। इस संयंत्र की मौजूदा क्षमता 5,000 बाइक मासिक है। मांग के आधार पर इसे बढ़ाया जा सकता है।
ट्रायम्फ ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में देश के 80 शहरों में लगभग 100 शोरूम खोले जाएंगे। बजाज ऑटो और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने पिछले महीने ब्रिटेन की कंपनी के भारत में बिक्री और विपणन परिचालन के अधिकार बजाज को देने के समझौते की घोषणा की थी।