Twitter के रूल्स न फॉलो करने वालों पर ये एक्शन लेंगे एलॉन मस्क, इस तरह के ट्वीट पर सस्पेंड होगा एकाउंट

Twitter ने शनिवार को ऐलान करते हुए कहा है कि वे ट्विटर के नियमों को तोड़ने वाले यूजर्स पर किस तरह के एक्शन लेगा। ट्विटर ने कहा है कि अगर हमारी पॉलिसी के अनुसार अगर किसी तरह का गंभीर विवादित ट्वीट किया गया है या हमारी पॉलिसी का बार बार उल्लंघन हो रहा है तो हम उस अकाउंट को सस्पेंड कर देंगे

अपडेटेड Jan 28, 2023 पर 6:29 PM
Story continues below Advertisement
Twitter ने शनिवार को ऐलान करते हुए कहा है कि वे ट्विटर के नियमों को तोड़ने वाले यूजर्स पर किस तरह के एक्शन लेगा

जब से एलॉन मस्क (Elon Musk) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बने हैं तब से ही वो आए दिन इसमें नए बदलाव कर रहे हैं। अब मस्क ने ट्विटर पर उन यूजर्स पर लिए जाने वाले एक्सन के बारे में बताया है जो ट्विटर के नियमों को तोड़ते हैं। ट्विटर ने शनिवार को इसे लेकर एक ऐलॉन भी किया है। ट्विटर ने कहा है कि वह इस प्लेटफॉर्म पर नियमों को तोड़ने वालों पर किस तरह से कार्रवाई करेगा।

नियम तोड़ने वालों पर ये एक्शन लेगें एलॉन मस्क

ट्विटर ने शनिवार को ऐलान करते हुए कहा है कि वे ट्विटर के नियमों को तोड़ने वाले यूजर्स पर ज्यादा सख्त एक्शन नहीं लेंगे। अगर यूजर्स किसी तरह का विवादित ट्वीट करते हैं तो केवल उनसे उसे डिलीट करने को कहा जाएगा। हालांकि कंपनी ने बताया है कि वह उन ट्विटर अकाउंट्स को बैन भी करेगी जो उसके नियमों को बार बार तोड़ रहे हैं या जिन्होंने काफी गंभीर तरह का कोई विवादित ट्वीट किया है।

महाकंगाल पाक‍िस्‍तान अब अल्लाह के भरोसे, व‍ित्‍त मंत्री बोले- देश की समृद्धि एवं विकास के लिए वही जिम्मेदार


इन लोगों पर लिया जाएगा सख्त एक्शन

ट्विटर ने कहा कि किसी तरह का विवादित ट्वीट करने पर हम ज्यादा सख्त एक्शन नहीं लेंगे। हालांकि उन ट्वीट्स की पहुंच को लिमिटेड कर दिया जाएगा और अकाउंट्स को यूज करने से पहले उस ट्वीट को हटाने के लिए कहा जाएगा। हालांकि हमारी पॉलिसी के अनुसार अगर किसी तरह का गंभीर विवादित ट्वीट किया गया है या हमारी पॉलिसी का बार बार उल्लंघन हो रहा है तो हम उस अकाउंट को सस्पेंड कर देंगे।

इस तरह के ट्वीट करने पर सस्पेंड हो सकता है अकाउंट

बता दें कि ट्विटर पर अगर कोई यूजर किसी तरह की गंभीर गैरकानूनी एक्टिविटी, हिंसा या किसी को हानि पहुंचाने के लिए उकसाना या धमकी देना, प्राइवेसी का उल्लंघन, ट्विटर में हेरफेर या स्पैम और हरेसमेंट जैसे ट्वीट या पोस्ट करता है तो उसके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाएगा।

सस्पेंड अकाउंट्स को फिर से बहाल कर रहा है ट्विटर

ट्विटर ने कहा है कि वह पहले से सस्पेंड चल रहे खातों को सक्रिय रूप से फिर से बाहल कर रहा है। 1 फरवरी से कोई भी सस्पेंड अकाउंट्स की बहाली के लिए अपील कर सकता है। हम अपने मानदंडों के अनुसार उसके अकाउंट की जांच और मूल्यांकन करेंगे। कंपनी ने कहा कि उसने उन खातों को बहाल नहीं किया जो अवैध गतिविधि, नुकसान या हिंसा की धमकी, बड़े पैमाने पर स्पैम और प्लेटफॉर्म हेरफेर में शामिल थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।