VIDEO: महाकंगाल पाक‍िस्‍तान अब अल्लाह के भरोसे, व‍ित्‍त मंत्री बोले- देश की समृद्धि एवं विकास के लिए वही जिम्मेदार

Pakistan Economic Crisis: आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार (Ishaq Dar) ने कहा कि इस्लाम के नाम पर बनाए गए इस इकलौते देश की समृद्धि एवं विकास के लिए अल्लाह ही जिम्मेदार हैं। डार ने इस्लामाबाद में ग्रीन लाइन ट्रेन सेवा के उद्घाटन समारोह में कहा कि उन्हें पाकिस्तान की तरक्की को लेकर पूरा भरोसा है

अपडेटेड Jan 28, 2023 पर 2:38 PM
Story continues below Advertisement
Pakistan Economic Crisis: वित्त मंत्री ने कहा कि शहबाज शरीफ सरकार पाकिस्तान की स्थिति सुधारने के लिए अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश कर रही है

Pakistan Economic Crisis: आर्थिक संकट से जूझ रहे महाकंगाल पाक‍िस्‍तान अब अल्लाह के भरोसे है। जी हां, पाकिस्‍तान को कंगाली में ढकेलने के लिए बुरी तरह से घिरे देश के नए वित्‍त मंत्री इसहाक डार (Ishaq Dar) ने इस्‍लामिक कार्ड खेल दिया है। उन्‍होंने कहा कि अगर अल्‍लाह पाकिस्‍तान का निर्माण कर सकता है तो वह हमारी रक्षा भी कर सकता है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसहाक डार को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने शुक्रवार को कहा कि इस्लाम के नाम पर बनाए गए इस इकलौते देश की समृद्धि एवं विकास के लिए अल्लाह ही जिम्मेदार हैं। डार ने इस्लामाबाद में ग्रीन लाइन ट्रेन सेवा के उद्घाटन समारोह में कहा कि उन्हें पाकिस्तान की तरक्की को लेकर पूरा भरोसा है।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘मेरे यकीन का कारण यह है कि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना था। अगर अल्लाह पाकिस्तान बना सकते हैं तो वह इसकी तरक्की और विकास के साथ इसे अमीर भी बना सकते हैं।’ वित्त मंत्री ने कहा कि शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली सरकार पाकिस्तान की स्थिति सुधारने के लिए अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश कर रही है।


ये भी पढ़ें- Indus Waters Treaty: अब पानी के लिए भी तरसेगा पाकिस्तान? भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए जारी किया नोटिस

उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम चुनावों के पहले हालात को सुधारने की कोशिश कर रही है।’ डार ने पाकिस्तान की मौजूदा बदहाली के लिए पांच साल पहले शुरू हुए ‘नाटक’ को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यहां के लोगों को अब भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस नाटक के पहले 2013-17 के दौरान नवाज शरीफ के कार्यकाल में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अच्छी हालत में थी।

डार ने आगे कहा कि नवाज के शासन में पाकिस्तान तरक्की की राह पर था लेकिन उसे पटरी से हटा दिया गया। लोग देख सकते हैं कि पिछले पांच साल में देश को कितनी बर्बादी का सामना करना पड़ा है। विदेशी मुद्रा के अभाव में पाकिस्तान के सामने जरूरी चीजों की खरीद के लिए भी भुगतान करने लायक करेंसी नहीं रह गई है। इस समस्या से निपटने के लिए वह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष समेत कई संस्थानों से आर्थिक पैकेज की तलाश में है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।