Flipkart Big Billion Days सेल 23 सितंबर से शुरू होने वाली है। फ्लिपकार्ट की सालाना सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, घरेलू उपकरणों, फैशन और अन्य केटेगरी के प्रोडक्ट पर बड़ी छूट मिल रही है। सेल से पहले ई-रिटेलर ने एप्पल आईफोन 12 मिनी की डील प्राइस का खुलासा कर दिया है। सेल में फ्लिपकार्ट के वेब पेज के अनुसार iPhone 12 मिनी फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये में मिलेगा। ये अभी फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर 55,359 रुपये में लिस्ट है।
Apple iPhone 12 मिनी में एक छोटा स्क्रीन डिवाइस है जिसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन न्यूरल इंजन प्रोसेसर के साथ A14 बायोनिक चिपसेट पर ऑपरेट होता है। फोन में पीछे की तरफ ड्यूल 12MP कैमरा है और फ्रंट में 12MP का ट्रूडेप्थ सेंसर है। ब्लू, ग्रीन, व्हाइट, रेड और ब्लैक आईफोन 12 मिनी के पांच कलर वेरिएंट हैं। सेल के दौरान Apple iPhone 11 और iPhone 13 भी मिलेगा लेकिन अभी इसकी कीमतें नहीं बताई गई है।
एंड्रॉइड कैटेगरी में फ्लिपकार्ट सैमसंग, गूगल, रियलमी, ओप्पो और अन्य स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर करेगी। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान नथिंग फोन (1) की कीमत 28,999 रुपये से शुरू होगी। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778+ 5G चिपसेट पर ऑपरेट करेगा। इन पर बैंक ऑफर और अन्य डिस्काउंट भी मिलेंगे। आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ खरीदारी करने पर 10 फीसदी की तुरंत छूट मिलेगी।