Apple की iPhone 14 Series लॉन्च, सितंबर इवेंट में Watch Series 8 और Airpods Pro 2 को भी उतारा, जानें खासियत

Apple iPhone 14 Launch Event: अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एपल (Apple) का 'फार आउट (Far out)' इवेंट बुधवार 7 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 10:30 बजे शुरू किया

अपडेटेड Sep 19, 2022 पर 1:11 PM
Story continues below Advertisement
Apple के सितंबर इवेंट में सबसे पहले Apple Watch Series 8 को लॉन्च किया गया

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एपल (Apple) का 'फार आउट (Far out)' इवेंट बुधवार 7 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 10:30 बजे शुरू किया। इस इवेंट में कंपनी ने नई आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 Series), एपल वॉच सीरीज 8 (Apple Watch Series 8) और एयरपॉर प्रो 2 (Airpods Pro 2) को लॉन्च किया। एपल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने खुद इस इवेंट को होस्ट किया और सभी प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आइए Apple के इन प्रोडक्ट के बारे में जानते हैं-

Apple Watch Series 8 हुई लॉन्च

इवेंट में सबसे पहले Apple Watch Series 8 को लॉन्च किया गया। नई वॉच सीरीज 8 को बेहद खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है और इसमें कई एडवांस सेंसर और टेक्नोलॉजी है। हालांकि इसका डिजाइन पिछले मॉडल की तरह ही है, लेकिन इसकी स्क्रीन बड़ी और अधिक ब्राइट है। साथ ही सेफ्टी और हेल्थ फीचर्स भी पहले से अधिक हैं।

Apple वॉच सीरीज 8 में कई सारे नए वॉच फेस (Watch Face) दिए गए हैं, जिसमें नया लूनर एस्ट्रोनॉमी मेट्रोपॉलिटन भी शामिल है। वॉच सीरीज 8 अधिक टिकाऊ, वॉटर-प्रूफ, डस्टप्रूफ और क्रैक-रेजिस्टेंट है। Apple वॉच सीरीज 8 को सबसे आधुनिक सेंसर और तकनीक के साथ खूबसूरती से डिजाइन और पैक किया गया है।


यह भी पढ़ें- Multibagger Stocks: 30 रुपये से ₹23,000 पहुंची शेयर की कीमत, सिर्फ 13,000 का निवेश कर लोग बन गए करोड़पति

बैटरी लाइफ: एपल ने नई वॉच सीरीज में एक 'लो-पावर' मोड पेश किया है, जिससे यूजर्स को 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ पा सकेंगे।

कीमत: एपल वॉच सीरीज के जीपीएस वर्जन की कीमत 399 डॉलर से शुरू होगी, जबकि इसके सेलुलर वर्जन की शुरुआती कीमत 499 डॉलर होगा। बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी।

Apple Watch SE 2

Apple Watch SE 2 को सीरीज 8 के कई फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें क्रैश डिटेक्शन, फैमिली सेटअप आदि शामिल है। यह सीरीज 8 की तरह ही तेज S8 चिप के साथ आता है। इसके GPS वर्जन की कीमत 249 डॉलर और सेलुलर वर्जन की शुरुतआती कीम 299 डॉलर होगी।

Apple Watch Ultra

एपल ने यह वॉच एथलीट को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। इसका केस 49 मिलीमीटर का होगा और इसका स्क्रीन अब तक सबसे बड़ा है। तेज आवाज के लिए वॉच में दो स्पीकर दिए गए हैं। साथ ही इसे ऑपरेट करने के लिए इसमें एक स्पेशल बटन भी दिया गया है। एपल का दावा है कि तेज हवा चलने की स्थिति में भी इसमें आवाज साफ आएगी और इसकी बैटरी लाइफ 36 घंटों की होगी। एपल वॉच अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 799 डॉलर होगी, जो कई आईफोन से भी अधिक है। इसकी बिक्री 23 सितंबर से शुरू होगी। इसकी वॉच की झलक आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं-

AirPods Pro 2 भी हुए लॉन्च

AirPods Pro 2 के डिजाइन में कोई बदवाल नहीं किया है। AirPods Pro 2 नए चिप H2 और कस्टम एप्लिफायर के साथ आएगा। कंपनी ने बताया कि इसकी ऑडियो क्वालिटी पहले से बेहतर होगी और यह अब स्पैटियल ऑडियो को भी सपोर्ट करेगा। साथ ही इसमें एडवांस्ड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी दिया गया है। AirPods Pro 2 की बैटरी लाइफ 30 घंटे होगी, जबकि बिना केस के 6 घंटे का बैकअप मिलेगा। इसे वायरलेस चार्ज भी किया जा सकेगा। एयरपॉड्स प्रो 2 की कीमत 299 डॉलर रखी गई है और इसकी बिक्री 23 सितंबर से शुरू होगी।

Apple ने लॉन्च की iPhone 14 सीरीज

एपल ने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। हालांकि Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus में पुराना प्रोसेसर ही दिया गया है। हालांकि कंपनी का इस प्रोसेसर में पहले से काफी सुधार किया गया है। एपल ने बतााया कि iPhone 14 में बड़ा डिस्प्ले और इंटर्नल डिजाइन के साथ बेस्ट बैटरी लाइफ है। दोनों ही फोन में सेरामिक शील्ड और ऑल-डे बैटरी लाइफ है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 07, 2022 11:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।