iPhone 14: एपल (Apple) ने इस बार के फार आउट (Event) में अगली पीढ़ी के आईफोन को लॉन्च कर दिया है। आईफोन का यह वर्जन अधिक दमदार, बड़ा और बेहतर माना जा रहा है। iPhone 14 सीरीज में आईफोन 14 (iPhone 14), आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus), आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) और आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max) पेश किया गया है।
यहां नीचे इनकी कीमत, फीचर्स और डिस्काउंट के बारे में डिटेल्स से जानकारी दी रही है और इसके आधार पर आप अपने आईफोन को अपग्रेड करने के बारे में फैसला ले सकते हैं। ध्यान रहे कि बॉक्स में सिर्फ आईफोन और एक यूएसबी-सी केबल लाइटनिंग केबल ही मिलेगा और पॉवर एडॉप्टर व इयरपॉड्स नहीं मिलेगा।
आईफोन 14 सीरीज का प्रीऑर्डर 9 सितंबर को शाम साढ़े पांच बजे से शुरू होगा। ये सभी स्मार्टफोन 16 सितंबर से उपलब्ध होंगे लेकिन आईफोन 14 प्लस 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
आईफोन 14- 79900 रुपये से शुरू इस आईफोन की ईएमआई 9404 रुपये से शुरू होगी।
आईफोन 14 प्लस- 89900 रुपये से शुरू इस आईफोन की ईएमआई 10581 रुपये से शुरू होगी।
आईफोन 14 प्रो- इसकी कीमत 129900 रुपये से शुरू होगी और ईएमआई 15288 रुपये से शुरू होगी।
आईफोन 14 प्रो मैक्स- 139900 रुपये से शुरू इस आईफोन की ईएमआई 16465 रुपये से शुरू होगी।
इतना हासिल कर सकते हैं डिस्काउंट
अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं। आईफोन 14 की सीरीज पर 5 फीसदी का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। हालांकि अधिकतम 6 हजार रुपये तक का ही कैशबैक पा सकते हैं।
iPhone 14 सीरीज के फीचर्स और खासियतें