iPhone 14 अब तक का दमदार आईफोन, चेक करें इसकी खासियतें, इस दिन से बुकिंग होगी शुरू, इतना मिल रहा डिस्काउंट

iPhone 14 सीरीज लॉन्च हो चुकी है। इसकी बुकिंग, उपलब्धता, डिस्काउंट और फीचर्स-खासियतों के बारे में डिटेल्स से यहां जानिए

अपडेटेड Sep 08, 2022 पर 11:07 AM
Story continues below Advertisement
iPhone 14: एपल (Apple) ने इस बार के फार आउट (Event) में अगली पीढ़ी के आईफोन को लॉन्च किया है। आईफोन का यह वर्जन अधिक दमदार, बड़ा और बेहतर माना जा रहा है।

iPhone 14: एपल (Apple) ने इस बार के फार आउट (Event) में अगली पीढ़ी के आईफोन को लॉन्च कर दिया है। आईफोन का यह वर्जन अधिक दमदार, बड़ा और बेहतर माना जा रहा है। iPhone 14 सीरीज में आईफोन 14 (iPhone 14), आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus), आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) और आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max) पेश किया गया है।

यहां नीचे इनकी कीमत, फीचर्स और डिस्काउंट के बारे में डिटेल्स से जानकारी दी रही है और इसके आधार पर आप अपने आईफोन को अपग्रेड करने के बारे में फैसला ले सकते हैं। ध्यान रहे कि बॉक्स में सिर्फ आईफोन और एक यूएसबी-सी केबल लाइटनिंग केबल ही मिलेगा और पॉवर एडॉप्टर व इयरपॉड्स नहीं मिलेगा।

Apple की iPhone 14 Series लॉन्च, सितंबर इवेंट में Watch Series 8 और Airpods Pro 2 को भी उतारा, जानें खासियत

कब शुरू होगा प्रीऑर्डर और कब उपलब्ध


आईफोन 14 सीरीज का प्रीऑर्डर 9 सितंबर को शाम साढ़े पांच बजे से शुरू होगा। ये सभी स्मार्टफोन 16 सितंबर से उपलब्ध होंगे लेकिन आईफोन 14 प्लस 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।

कितना है प्राइस और ईएमआई

आईफोन 14- 79900 रुपये से शुरू इस आईफोन की ईएमआई 9404 रुपये से शुरू होगी।

आईफोन 14 प्लस- 89900 रुपये से शुरू इस आईफोन की ईएमआई 10581 रुपये से शुरू होगी।

आईफोन 14 प्रो- इसकी कीमत 129900 रुपये से शुरू होगी और ईएमआई 15288 रुपये से शुरू होगी।

आईफोन 14 प्रो मैक्स- 139900 रुपये से शुरू इस आईफोन की ईएमआई 16465 रुपये से शुरू होगी।

इतना हासिल कर सकते हैं डिस्काउंट

अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं। आईफोन 14 की सीरीज पर 5 फीसदी का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। हालांकि अधिकतम 6 हजार रुपये तक का ही कैशबैक पा सकते हैं।

iPhone 14 सीरीज के फीचर्स और खासियतें

  • चिप- आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में 6-कोर सीपीयू,5-कोर जीपीयू और 16 कोर न्यूरल इंजन का ए15 बॉयोनिक चिप इस्तेमाल किया गया है जबकि आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6-कोर सीपीयू,5-कोर जीपीयू और 16 कोर न्यूरल इंजन का ए16 बॉयोनिक चिप है। कनेक्टिविटी- 5जी और गीगाबिट एलटीआई सपोर्टेड।
  • डिस्प्ले- इनमें ओलेड डिस्प्ले, 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन है। आईफोन 14 व प्रो में 6.1 इंच का डिस्प्ले, आईफोन 14 प्लस व मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। इनमें सुपर रेटिन एक्सडीआर डिस्प्ले है।
  • वाटर रेजिस्टेंट- आधे घंटे तक 6 मीटर की गहराई में यह वाटर रेजिस्टेंट है।
  • रंग-आईफोन 14 और प्लस ब्लू, पर्पल, मिडनाइट, मिडनाइट, स्टारलाइट और रेड कल में है जबकि आईफोन 14 प्रो व प्रो मैक्स डीप पर्पल, गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ब्लैक में है।
  • बैट्री लाइफ- आईफोन 14 प्लस में 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक, आईफोन 14 में 20, आईफोन 14 प्रो मैक्स में 29 घंटे और आईफोन 14 प्रो में 23 घंटे का वीडियो प्लैबैक कर सकते हैं।
  • कैमरा- आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में मेन व अल्ट्रा वाइड कैमरा 12-12 मेगापिक्सल का है जबकि आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में 48 मेगापिक्सल का मेन, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड व 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह 12 मेगापिक्सल का है।
  • अन्य- इसमें आईफोन 13 की तरह नॉच है। इसके अलावा इसमें सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी एसओएस, क्रैश डिटेक्शन, एक्शन मोड, ऑटोफोकस के साथ नया फ्रंट कैमरा, ब्राइटर ट्रू टोन फ्लैश और अल्ट्रावाइड कैमरा जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 08, 2022 11:07 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।