Get App

Apple जल्द लाने वाला है iPhone SE4, इंतजार करना होगा फायदे का सौदा, जानें खासियत

iPhone SE4 के मार्च-अप्रैल में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें A18 चिपसेट, 48MP कैमरा, 3,279mAh बैटरी, और USB-C पोर्ट जैसे अपग्रेड शामिल हो सकते हैं। 8GB तक रैम और 128GB से 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ, इसकी कीमत भारत में 50,000 रुपये से कम हो सकती है। Apple ने अब तक पुष्टि नहीं की है

अपडेटेड Jan 20, 2025 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
iPhone SE4 को अब तक का सबसे बड़ा परफॉरमेंस अपग्रेड मिलने की उम्मीद है।

iPhone SE4 का लॉन्च टेक की दुनिया में हलचल मचाने वाला है। इस किफायती iPhone को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। Apple अपने SE सीरीज के इस लेटेस्ट मॉडल में कई बड़े और शानदार अपग्रेड्स लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone SE4 में लेटेस्ट A18 चिपसेट 48MP का पावरफुल कैमरा और फेस आईडी जैसी प्रीमियम फीचर्स शामिल हो सकते हैं।iPhone SE3 के बाद से इस सीरीज का कोई नया मॉडल लॉन्च नहीं हुआ लेकिन अब Apple के इस नए डिवाइस को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।

SE4 में Apple का इन-हाउस 5G मॉडेम, बड़ी बैटरी और USB-C पोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं मिल सकती हैं। इसकी कीमत 50,000 रुपये से कम हो सकती है जो इसे किफायती और शानदार परफॉर्मेंस का अनोखा कॉम्बिनेशन बनाती है। SE4 का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

iPhone SE4 परफॉरमेंस अपग्रेड


iPhone SE4 को अब तक का सबसे बड़ा परफॉरमेंस अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। यह डिवाइस A18 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है जो iPhone 16 सीरीज की परफॉरमेंस से मेल खाता होगा। इसमें Apple का नया 5G मॉडेम और 8GB तक रैम के ऑप्शन हो सकते हैं। साथ ही यह 128GB से लेकर 512GB तक के स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है।

iPhone SE4 कैमरा अपग्रेड

iPhone SE4 में कैमरा डिपार्टमेंट में भी बड़े बदलाव की उम्मीद है। इसमें 48MP का सिंगल रियर कैमरा होगा, जो iPhone SE3 के 12MP सेंसर से बड़ा होगा। इसमें सिनेमैटिक मोड, स्मार्ट HDR, AI फोटोग्राफी और पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं हालांकि नाइट फोटोग्राफी मोड का इस फोन में शामिल होने की संभावना नहीं है।

iPhone SE4 बैटरी और चार्जिंग अपग्रेड

iPhone SE4 में 3,279mAh की बैटरी मिलने की संभावना है, जो पिछले मॉडल की 2,010mAh बैटरी से बड़ी होगी। इसकी चार्जिंग स्पीड 20W तक केबल से और 12W वायरलेस चार्जिंग के जरिए हो सकती है। साथ ही, EU नियमों के अनुसार इसमें USB-C चार्जिंग पोर्ट भी होगा।

iPhone SE4 की कीमत और लॉन्च

iPhone SE4 की कीमत भारत में 50,000 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है जबकि यूएस में इसकी कीमत लगभग 429 डॉलर हो सकती है। iPhone SE4 को मार्च या अप्रैल के आसपास लॉन्च किए जाने की संभावना है। हालांकि Apple ने अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है OnePlus 13 Mini, जानें इसमें क्या कुछ मिल सकता है खास

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 20, 2025 12:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।