भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है OnePlus 13 Mini, जानें इसमें क्या कुछ मिल सकता है खास

वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13 और OnePlus 13R को भारत में 7 जनवरी को लॉन्च हो चुका है। इसके साथ ही OnePlus Buds Pro 3 और OnePlus Watch 3 भी लॉन्च हो सकते हैं। इसके मेजर स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई हैं

अपडेटेड Jan 08, 2025 पर 3:26 PM
Story continues below Advertisement
जल्द लॉन्च होगा OnePlus 13 Mini

OnePlus 13 Series Specifications: मौजूदा समय हर दिन टेक्नोलॉजी में कोई ना कोई बदलाव देखने को मिल रहा है। आए दिन मार्केट में कोई ना कोई स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं। वहीं वनप्लस भारत में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। OnePlus ने मंगलवार को OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite और OnePlus 13R के Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगे हैं।

बता दें कि OnePlus 13 को इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसके ग्लोबल वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। वहीं अब जानकारी सामने आई है कि OnePlus Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ एक छोटे स्मार्टफोन ला सकती है, जिसके मेजर स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं।

मिनी सीरीज के ये होंगे स्पेसिफिकेशन 


बता दें कि एक टिप्स्टर, डिजिटल चैट स्टेशन ने जानकारी दी है कि OnePlus एक छोटे स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसमें 6.31 इंच का 1.5K LTPO OLED फ्लैट डिस्प्ले और स्लिम बेजल्स होंगे। इस स्मार्टफोन को OnePlus 13 Mini या OnePlus 13T के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। टिप्स्टर के मुताबिक, कथित OnePlus 13 Mini या OnePlus 13T में Snapdragon 8 Elite चिपसेट और ग्लास बॉडी के साथ मेटल मिडिल फ्रेम हो सकता है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 50MP सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड शूटर, और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकते हैं। चिपसेट और कैमरा हार्डवेयर में यह Oppo Find X8 Mini से अलग हो सकता है, जिसमें MediaTek Dimensity 9400 और अलग कैमरा सेटअप हो सकता है।

वनप्लस 13 की भारत में कीमत इस प्रकार है:

  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज: ₹69,999
  • 16GB रैम + 512GB स्टोरेज: ₹76,999
  • 24GB रैम + 1TB स्टोरेज: ₹86,999 यह फोन आर्कटिक डॉन, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओशन रंगों में उपलब्ध है।

वनप्लस 13R की कीमत 

  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज: ₹42,999
  • 16GB रैम + 512GB स्टोरेज: ₹49,999
  • यह फोन एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नोयर रंगों में मिलेगा।

Galaxy Unpacked 2025: जनवरी को होगा सैमसंग का बड़ा इवेंट, लॉन्च हो सकती है ये सीरीज, डेट से लेकर टाइम तक जानें यहां

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 08, 2025 2:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।