Galaxy Unpacked 2025: जनवरी को होगा सैमसंग का बड़ा इवेंट, लॉन्च हो सकती है ये सीरीज, डेट से लेकर टाइम तक जानें यहां

Galaxy Unpacked 2025: लंबे इंतजार के बाद Samsung ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2025 की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट का आयोजन जनवरी के आखिर में होगा। कंपनी इस सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है

अपडेटेड Jan 07, 2025 पर 11:51 PM
Story continues below Advertisement
Galaxy Unpacked 2025: इस सीरीज के मोबाइल खास तौर पर AI एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए बनाए गए हैं

साल 2025 का सैमसंग ने अपने सबसे बड़े इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड के तारीख का ऐलान कर दिया है। सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट इस महीने के आखिर में22 जनवरी को सैन जोस कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा। इसकी घोषणा सैमसंग ने मंगलवार को की है। इस इवेंट में सैमसंग अपने नए गैलेक्सी S सीरीज के फोन लॉन्च करेगा, जो गैलेक्सी S25 सीरीज होगी। कंपनी का ध्यान इस साल अपने स्मार्टफोन्स में ए.आई. को और बेहतर बनाने पर है।

इवेंट की क्या है टाइमिंग?

सैमसंग के मुताबिक, इस सीरीज के मोबाइल खास तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए बनाए गए हैं। सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी S25 सीरीज के फोन के लिए प्री-रिजर्वेशन भी शुरू कर दिया है। जो लोग फोन को पहले से प्री-रिजर्व करेंगे उन्हें स्पेशल बेनिफिट्स भी मिलेंगे।


गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 की तारीख और समय गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट 22 जनवरी 2025 को होगा। यह इवेंट दुनिया भर में अलग-अलग समय पर शुरू होगा। इस इंवेट की शुरुआत भारतीय समयानुसार 22 जनवरी  को रात 11:30 से होगा। सैमसंग के इस इवेंट को आप सैमसंग के वेबसाइट, सैमसंग न्यूज रूम और यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। इवेंट से पहले सैमसंग कुछ ट्रेलर और जानकारी भी शेयर करेगा, जिसे लोग सैमसंग के न्यूज रूम पर देख सकते हैं।

गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 में क्या दिखेगा?

सैमसंग इस इवेंट में अपने नए गैलेक्सी ए.आई. को दिखाएगा, जो लोगों के दिन-प्रतिदिन के कामों को आसान और स्मार्ट बनाएगा। इसके साथ ही गैलेक्सी एस सीरीज के नए फोन भी लॉन्च हो सकते हैं। इस बार सैमसंग का फोकस स्मार्टफोन में ए.आई. को और पावरफुल बनाने पर है। हालांकि, डिवाइस और फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।

कंपनी इस सीरीज को कर सकती है लॉन्च

जानकारी के मुताबिक इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के नए फोन भी लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा, सैमसंग एक स्लिम वर्जन और एक नया मिक्स्ड रियलिटी हेंडसेट भी पेश कर सकता है। ये हेंडसेट गूगल के साथ मिलकर बनाया जाएगा। बता दें कि सैमसंग के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट्स में हमेशा नए और शानदार डिवाइस लॉन्च होते हैं और इस बार भी उम्मीद है कि यह इवेंट मोबाइल टेक्नोलॉजी और ए.आई. के क्षेत्र में बड़ी चीज़ें दिखाएगा। आप सैमसंग के न्यूज रूम पर जाकर इस इवेंट के बारे में सभी अपडेट्स और जानकारी देख सकते हैं।

Apple लॉन्च करने वाला है सबसे पतला iPhone! इतनी होगी कीमत, जानिए डिटेल्स

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 07, 2025 11:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।