Get App

इस दिन लॉन्च होगा नथिंग का नया फोन, जानें क्या होगी Nothing Phone 3a फोन की एक्सपेक्टेड कीमत

Nothing Phone 3a: नथिंग कंपनी अपने नए स्मार्टफोन 'नथिंग फोन 3A' को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। फोन के लॉन्च से पहले फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लीक हो गई है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है

अपडेटेड Feb 18, 2025 पर 2:06 PM
Story continues below Advertisement
Nothing Phone 3a: फोन के लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन लीक हो गया है

Nothing Phone 3a Launch Date: नथिंग कंपनी अपने नए स्मार्टफोन 'नथिंग फोन 3A' को लॉन्च करने के लिए तैयार है। नथिंग के कस्टमर्स को इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस, नया चिपसेट और दमदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है। नथिंग फोन 3ए को 4 मार्च 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके कुछ बड़े बदलावों का खुलासा किया है।

सीईओ कार्ल पेई ने बताया कि यह फोन मीडियाटेक की जगह स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आएगा, जिससे इसकी सीपीयू स्पीड और एआई प्रोसेसिंग बेहतर होगी। इसकी कीमत 23,999 से 25,999 रुपये के बीच हो सकती है।

फोन में कौन-कौन से फीचर्स होंगे


फोन के लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन लीक होने की खबरें आ रही है। नथिंग फोन 3ए के बारे में लीक हुई जानकारी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट के साथ आ सकता है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और एंड्रॉयड 15 पर आधारित नथिंग ओएस 3.1 होगा। इसके अलावा, फोन में ब्रांड का सिग्नेचर ग्लिफ इंटरफेस भी मिलेगा।

लीक के अनुसार, नथिंग फोन 3a के बारे में बताया गया है कि इस डिवाइस के दाईं ओर एक नया बटन होगा, जो लेटेस्ट iPhones की तरह दिखता है। कुछ लोगों का कहना है कि यह कैमरा शॉर्टकट हो सकता है, जबकि अन्य का मानना है कि यह AI फंक्शन या कस्टम शॉर्टकट के लिए एक्शन बटन हो सकता है।

नथिंग के सीईओ कार्ल पेई

एक पोस्ट में नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने मीडियाटेक से क्वालकॉम पर वापस स्विच करने का एलान करते हुए लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम फोन (3a) के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर लौट रहे हैं।" हालांकि, उन्होंने सटीक जानकारी नहीं दी, लेकिन बताया कि सीपीयू 25% तेज होगा और एनपीयू (न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट) फोन 2 ए प्लस से 72% ज्यादा पावरफुल होगा।

आ गया दुनिया का सबसे स्मार्ट AI! Grok 3 हुआ लॉन्च, जानें एलन मस्क ने इसे लेकर क्या किया दावा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 18, 2025 2:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।