Nothing Phone (1) भारत में हुआ लॉन्च, ट्रांसपैरेंट बैक पैनल और वायरलेस चार्जिंग सहित कई धांसू फीचर्स, जानिए इसकी कीमत और कब शुरू होगी बिक्री

Nothing Phone (1) को भारत में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसके 8GB/128GB वेरिएंट वाले बेस मॉडल की कीमत 32,999 रुपये तय की गई है

अपडेटेड Jul 12, 2022 पर 11:11 PM
Story continues below Advertisement
Nothing Phone (1) की भारत में बिक्री 21 जुलाई से शुरू होगी

नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1) आधिकारिक रूप से मंगलवार को भारत सहित दुनियाभर में लॉन्च हो गया है। Nothing Phone (1), नथिंग कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है। फोन को प्रीमियम मिड रेंज में लॉन्च किया गया है और यह स्नैपड्रैगन चिपसेट, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, ड्यूल हाई-रेस कैमरा, वाइब्रेंट डिस्प्ले और एक क्लीन इंटरफेस जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा यह बैक साइड से दुनिया का पहला ट्रांसपैरेंट फोन है।

Nothing Phone (1) की भारत में कीमत

नथिंग फोन (1) को भारत में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 8GB/128GB के बेस वेरिएंट मॉडल की कीमत भारत में 32,999 रुपये तय की गई है। वहीं फोन के 8GB/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये तय की गई है। यह फोन ब्लैक और व्हाइट दो रंगों में उपलब्ध है।

21 जुलाई से शुरू होगी बिक्री


Nothing Phone (1) की भारत में बिक्री 21 जुलाई से शुरू होगी। कस्टमर्स इसे फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 जुलाई की शाम 5 बजे से खरीद सकते हैं। हालांकि फोन को प्री-ऑर्डर भी किया जा सकता है और बिक्री से पहले ऑर्डर करने वाले को 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा HDFC credit cards और debit card EMI का इस्तेमाल कर प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स 2,000 रुपये का इंस्टैंट छूट पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Yes Bank को ARC में 20% हिस्सेदारी लेने के लिए RBI से मिली सैद्धांतिक मंजूरी, ₹49,000 करोड़ का बैड लोन हो सकता है ट्रांसफर

Nothing Phone (1) का 45W का पावर चार्जर भी प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स को 1,000 रुपये के डिस्काउंट पर मिलेगा। इसके अलावा फोन के साथ फोन के साथ Nothing Ear (1) प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक को यह 5,999 रुपये के डिस्काउंट कीमत पर मिलेगा।

Nothing Phone (1) के फीचर्स

नथिंग फोन (1) में स्नैपड्रैगन 778G+ SoC प्रोसेसर होगा और यह 12GB के LPDDR5 रैम और 256GB के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस होगा। नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन 4,500 mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। बता दें कि फोन खरीदने पर उसके साथ चार्जर नहीं मिलेगा। इसे आपको अलग से खरीदना होगा। यह स्मार्टफोन 6.55 की फुल एचडी+ और फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 1200 nits की पीक ब्राइटनेस है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 12, 2022 11:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।