Nothing Phone (2a): यूके की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नथिंग (Nothing) ने पिछले हफ्ते मिड रेंज स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) लॉन्च कर दिया है। 12 मार्च 2024 से इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। कंपनी इसके पहले दिन की बिक्री से गदगद है। कंपनी ने दावा किया है कि सिर्फ 60 मिनट में उसने 60,000 स्मार्टफोन अलग-अलग चैनल से बिक गए। इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स और दूसरे लीडिंग आउटलेस्ट के साथ बिक्री की है। यह ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है। इसे आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट, 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 12GB रैम, 50 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप और नथिंग ओएस 2.5 है। कंपनी के CEO कार्ल पई ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि नथिंग फोन (2a) की स्मार्टफोन की पहले घंटे में कुल 69,420 मोबाइल फोन बेच दिए।
जानिए प्राइस और कहां मिलेंगे Nothing Phone (2a)
कंपनी की ओर से Nothing Phone (2a) के बेस मॉडल की बिक्री बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर की गई थी। रेगुलर प्राइस की बात करें तो Nothing Phone (2a) के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। यह काले और सफेद रंग में मिल रहा है। फोन की बिक्री 12 मार्च से शुरू हो चुकी है। फोन को HDFC कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही 2,000 रुपये एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
जानिए Nothing Phone (2a) के स्पेसिफिकेशन्स
फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड नथिंग ओएस 2.5 पर चलता है। फोन खरीदने पर 3 साल एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट दिया जा रहा है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 30Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।
फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन की पीक ब्राइटनेस 1,300 nits है। फोन ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो SoC चिपसेट के साथ आता है। फोन में 12GB रैम सपोर्ट दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल के साथ आता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है।