रिलायंस रिटेल ने सोमवार को भारत में बिल्कुल नए JioBook लैपटॉप को लॉन्च किया। यह लैपटॉप इससे पहले के लॉन्च किए गए जियो के लैपटॉप से ज्यादा बेहतर और वजन में ज्यादा हल्का भी है। बता दें कि इससे पहले रिलायंस ने अपना लैपटॉप अक्टूबर 2022 में बाजार में लॉन्च किया था। इस लैपटॉप को सभी एज ग्रुप को ध्यान में रखकर बनाया गया था। साथ ही इस लैपटॉप को काफी शानदार फीचर्स से लैस किया गया है। आइये जान लेते हैं इस लैपटॉप के फीचर्स और कीमत से जुड़ी हर एक तरह की डिटेल के बारे में।
कया है इस लैपटॉप की खासियतें
यह लैपटॉप मैट फिनिश के साथ आएगा और इसका वजन 990 ग्राम से भी कम है। इसमें इनफिनिटी कीबोर्ड और काफी बड़े ट्रैकपैड के साथ 11.6 इंच का LED डिस्प्ले है। लैपटॉप का वजन 990 ग्राम से कम है। इसमें इनफिनिटी कीबोर्ड और काफी बड़े ट्रैकपैड के साथ 11.6 इंच का एलईडी डिस्प्ले है। इसमें वीडियो कॉल के लिए 2MP वेब कैमरा भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक मिनी HDMI पोर्ट और 3.5 mm का हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए आप इस डिवाइस में 4G LTE सिम और डुअल बैंड वाई-फाई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। डिवाइस में 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB का LPDDR4 रैम दिया गया हैं। JioBook एक बार चार्ज करने पर आठ घंटे से अधिक बैटरी बैकअप का भी वादा करता है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 GB है और जरूरत पड़ने पर इसे माइक्रोएसडी की मदद से इसे 256 GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
यह 'JioOS' ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसे यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। 'JioOS' ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताओं की बात करें तो, इसमें यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस, मल्टी-टास्किंग स्क्रीन और स्क्रीन ट्रांसपैरेंसी कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। लैपटॉप में 75 से अधिक कीबोर्ड शॉर्टकट हैं और एक राइट क्लिक मेनू के साथ इसमें मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड भी है। इस लैपटॉप की कीमत 16,499 रुपये है।