फेमस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) का नया स्मार्टफोन Vivo V27 Pro भारत में लॉन्च हो गया है। Vivo V27 Pro आज से ही यानी 5 मार्च से इंडियन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। अपने इस नए स्मार्टफोन को कंपनी ने कई सारे अपडेटेड और मॉडर्न फीचर्स के साथ लैस किया है। Vivo V27 Pro को पिछले हफ्ते भारत में वैनिला V27 मॉडल के साथ पेश किया गया था। आइये जानते हैं इस फोन के कीमत और फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल्स।
Vivo V27 Pro में दिए गए हैं ये कमाल के फीचर्स
Vivo V27 Pro प्रो एक मीडियाटेक चिपसेट, एक नए और बेहतर 50 एमपी ट्रिपल-कैमरा सेटअप और एक अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ मार्केट में पेश किया गया है। वीवो वी27 प्रो 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 एसओसी के साथ 12 जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम दी गई है। फोन 128 जीबी और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आता है और एक्सटेंडेड रैम 3.0 टेक्नोलॉजी के जरिए 8 जीबी तक अनयूज्ड स्टोरेज को वर्चुअल रैम के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
कैसा है फोन का कैमरा और बैटरी
अगर कैमरे की बात करें तो वीवो V27 प्रो 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766V प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए इस फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं अगर इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड 13 बेस्ड फनटच ओएस 13 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है। इसके अलावा इ फोन को दमदार बैटरी से भी लैस किया गया है। इस फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Vivo V27 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में एक प्रीमियम कलर चेंजिंग फ्लोराइट एजी ग्लास डिजाइन भी है और यह केवल 7.36 मिमी मोटा है, जो फोन को स्लीप एस्थेटिक लुक देता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, डुअल-सिम, ब्लूटूथ 5.3, डुअल-बैंड वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में वीवो वी27 प्रो के 8जीबी/128जीबी मॉडल की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा, फोन को 8GB/256GB और 12GB/256GB वैरिएंट में भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये और 42,999 रुपये तक जाती है। हैंडसेट मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक रंग में उपलब्ध है। वीवो वी27 प्रो 5जी 6 मार्च, 2023 की रात 12 बजे से वीवो इंडिया के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और पूरे भारत में पार्टनर रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा। ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और कोटक महिंद्रा बैंक पर 3,000 रुपये की फ्लैट छूट का बेनिफिट मिल रहा है। इसके अलावा, आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा स्टोर के माध्यम से हैंडसेट खरीदने वाले ग्राहकों के लिए 3,500 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।