Get App

WhatsApp लाने वाला है कमाल का प्राइवेसी फीचर! नंबर की जगह यूजरनेम से होगा सर्च

व्हाट्सऐप एक नया प्राइवेसी फीचर ला रहा है, जिसमें यूजर्स का मोबाइल नंबर छिपा रहेगा और यूज़रनेम से सर्च किया जाएगा। इससे प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी, साइबर फ्रॉड में कमी आएगी और अनजान कॉल्स से बचाव होगा। यह फीचर खासकर व्हाट्सऐप ग्रुप्स और UPI उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षा को बढ़ाएगा

अपडेटेड Jan 29, 2025 पर 7:46 PM
Story continues below Advertisement
अब व्हाट्सऐप पर पहचान के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होगी बल्कि यूजरनेम ही आपकी पहचान बनेगा।

व्हाट्सऐप आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है। चाहे वह दोस्तों से चैट करना हो महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स भेजना हो या फिर फोटो-वीडियो शेयर करना।  व्हाट्सऐप हर किसी की पहली पसंद बन चुका है। लेकिन जितनी तेजी से इसका उपयोग बढ़ा है उतनी ही बढ़ी है डिजिटल सुरक्षा की चिंता। इसी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप अब एक बेहतरीन प्राइवेसी फीचर लेकर आ रहा है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स का मोबाइल नंबर अब दूसरों के लिए दिखेगा नहीं। आप अपने नंबर के बजाय एक यूज़रनेम से सर्च किए जाएंगे बिल्कुल उसी तरह जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक और X पर होता है।

इससे न केवल आपका डेटा और प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी  बल्कि साइबर फ्रॉड की घटनाओं में भी कमी आएगी। यह नया फीचर आपके व्हाट्सएप अनुभव को पूरी तरह से सुरक्षित और भरोसेमंद बना देगा जिससे डिजिटल दुनिया में आपका सफर और भी आसान हो जाएगा।

कैसे काम करेगा नया फीचर?


व्हाट्सऐप  के Android और iOS बीटा वर्जन में इस फीचर की टेस्टिंग हो रही है। इस अपडेट के बाद ग्रुप चैट्स में भी यूजर्स का मोबाइल नंबर छिपा रहेगा और केवल यूजरनेम दिखाई देगा। इससे ग्रुप के अन्य सदस्य किसी का नंबर नहीं देख पाएंगे जिससे प्राइवेसी और सुरक्षित होगी।

बिना मोबाइल नंबर के होगी चैटिंग

पहले व्हाट्सऐप  ग्रुप में जुड़े सभी लोग एक-दूसरे के नंबर देख सकते थे लेकिन नए फीचर के बाद केवल यूजरनेम ही दिखाई देगा। इससे यूजर्स का नंबर सार्वजनिक नहीं होगा  जिससे अनजान लोगों के कॉल और मैसेज से बचाव होगा।

यूजरनेम से होगी पहचान

अब व्हाट्सऐप पर पहचान के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होगी बल्कि यूजरनेम ही आपकी पहचान बनेगा। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहते हैं। साथ ही व्हाट्सऐप  की UPI सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी यह अपडेट सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा।

WhatsApp का यह बदलाव क्यों जरूरी है?

बढ़ते साइबर फ्रॉड और प्राइवेसी चिंताओं को देखते हुए व्हाट्सऐप  ने यह बड़ा कदम उठाया है। इस नए फीचर से अनजान लोगों द्वारा नंबर का गलत इस्तेमाल करने की संभावनाएं कम हो जाएंगी और यूजर्स को अधिक सुरक्षित अनुभव मिलेगा।

Apple जल्द लाने वाला है iPhone SE4, इंतजार करना होगा फायदे का सौदा, जानें खासियत

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 29, 2025 7:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।