WhatsApp में वॉयस मेसेज को Text में बदलने का नया तरीका, जानें कैसे करें इस्तेमाल
WhatsApp अपने वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर को और स्मार्ट बना रहा है, जिससे यूजर्स ऑटोमैटिक, मैनुअल या पूरी तरह डिसेबल करने का विकल्प चुन सकेंगे। साथ ही, चैट लिस्ट में फिल्टर्स हमेशा विजिबल रहेंगे, जिससे चैट मैनेज करना आसान होगा। ये अपडेट जल्द ही ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किए जा सकते हैं
WhatsApp में बड़ा अपडेट! वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन के लिए तीन शानदार ऑप्शन
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार फीचर लेकर आ रहा है। पिछले साल वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर लॉन्च करने के बाद, अब कंपनी इसे और भी स्मार्ट बनाने की तैयारी में है। नए अपडेट के तहत यूजर्स को ये तय करने की पूरी आजादी मिलेगी कि वे अपने वॉयस मैसेज को कब और कैसे ट्रांसक्रिप्ट करना चाहते हैं। मतलब, अब हर ऑडियो मैसेज को सुनने की जरूरत नहीं होगी-आप अपनी सुविधा के अनुसार इसे टेक्स्ट में बदल सकते हैं और सीधे पढ़ सकते हैं। ये फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, जो मीटिंग, ट्रैवलिंग या किसी भी ऐसी स्थिति में होते हैं, जहां वॉइस मैसेज सुनना संभव नहीं होता।
इसके अलावा, ये उन लोगों के लिए भी उपयोगी रहेगा जो जल्दी में होते हैं और टेक्स्ट पढ़कर तेजी से रिप्लाई करना चाहते हैं। WhatsApp का ये नया अपडेट आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा स्मार्ट और सुविधाजनक बना देगा। आइए जानते हैं इस दमदार फीचर की खासियतें।
तीन तरीके से कर सकेंगे ट्रांसक्रिप्शन
WhatsApp के इस अपग्रेडेड फीचर को हाल ही में WhatsApp Beta for Android 2.25.4.15 वर्जन में देखा गया है। इसमें वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन के लिए तीन नए ऑप्शन जोड़े गए हैं:
ऑटोमैटिकली: इस ऑप्शन को चुनने पर सभी इनकमिंग वॉयस मैसेज अपने आप टेक्स्ट में बदल जाएंगे।
मैन्युअली: इस विकल्प में यूजर्स को मैन्युअली किसी वॉयस मैसेज को ट्रांसक्रिप्ट करने के लिए "ट्रांसक्राइब" बटन पर टैप करना होगा।
नेवर: अगर कोई यूजर इस फीचर का उपयोग नहीं करना चाहता, तो "नेवर" ऑप्शन चुनकर ट्रांसक्रिप्शन को पूरी तरह डिसेबल कर सकता है।
सबसे खास बात ये है कि यूजर्स जरूरत के अनुसार कभी भी इन ऑप्शन को बदल सकते हैं। ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और बीटा टेस्टिंग के बाद इसे ग्लोबल यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।
चैट लिस्ट में आया नया बदलाव
WhatsApp ने हाल ही में चैट लिस्ट में एक और बड़ा बदलाव किया है। अब चैट फिल्टर हमेशा विजिबल रहेंगे, जिससे यूजर्स को कन्वर्सेशन को मैनेज करने में आसानी होगी। इससे पहले, यूजर्स को इन फिल्टर्स को देखने के लिए चैट लिस्ट को हल्का स्क्रॉल करना पड़ता था, लेकिन अब यह फीचर डायरेक्टली विजिबल रहेगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया अपडेट WhatsApp Beta for Android 2.25.4.12 में देखा गया है और जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
क्या है WhatsApp की नई रणनीति?
WhatsApp लगातार यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। वॉयस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर से उन यूजर्स को काफी फायदा होगा जो किसी कारणवश ऑडियो नहीं सुन सकते या टेक्स्ट फॉर्मेट में वॉयस मैसेज को पढ़ना चाहते हैं। वहीं, चैट लिस्ट में हमेशा विजिबल फिल्टर होने से यूजर्स की चैटिंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये नए फीचर्स कब तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।