डिजिटल जमाने में आज चीजें जितनी आसान हो गई हैं, उनकी सुरक्षा का खातरा भी उतना ही बढ़ा है। ऐसे में हम आपको ऐसी सिक्योरिटी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसमें आप अपनी Gmail आईडी, हैक होने के खतरों से बचा सकते हैं। साथ ही इसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपके अलावा कौन आपका जीमेल अकाउंट एक्सेस कर रहा है।
ये बात तो आम है कि जीमेल आईडी और पासवर्ड कई दूसरे ऐप्स से लिंक होता है। ऐप डाउनलोड करने, सोशल मीडिया के लिए हमें अपने जीमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होता है। ऐसे में जीमेल अकाउंट को सिक्योर करना बहुत जरूरी हो जाता है।
इसलिए अगर आपका जीमेल अकाउंट हैक हो जाए, तो आपके लिए काफी मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जिसमें आपकी कई निजी जानकारियों के लीक होने का खतरा भी रहता है।
इन आसान तरीकों से करें Gmail अकाउंट को सेफ-
- सबसे पहले Gmail में जाकर ‘Security’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘Manage Deviced’ को सिलेक्ट करें।
- यहां आप यह चेक कर सकते हैं कि किस-किस डिवाइस पर आपका जीमेल अकाउंट लॉग्ड-इन है।
- इसमें देखें कि किस डिवाइस को आप नहीं जानते, जिस पर आपका जीमेल अकाउंट लॉग-इन है।
- इसे सिक्योर करने के लिए रिमूव करें और अपने जीमेल आईडी को उस डिवाइस से हटाएं।