Get App

Google Layoff: गूगल में फिर हुई छंटनी, 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, इस कारण लिया फैसला

Google Layoff: गूगल ने अपने लगभग 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। ये सभी कंपनी की ग्लोबल बिजनेस यूनिट में काम करते थे, जो सेल्स और पार्टनरशिप से जुड़े कामों के लिए जिम्मेदार होती है। यह कदम कंपनी की लगातार चल रही ऑपरेशनल सुधारों का हिस्सा है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में तेजी से हो रहे बदलावों का देखते हुए किया जा रहा है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 08, 2025 पर 11:08 AM
Google Layoff: गूगल में फिर हुई छंटनी, 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, इस कारण लिया फैसला
Google Layoff: गूगल में साल 2023 की शुरुआत से ही कर्मचारियों की संख्या में कटौती की प्रक्रिया जारी है

Google Layoff: गूगल ने अपने लगभग 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। ये सभी कंपनी की ग्लोबल बिजनेस यूनिट में काम करते थे, जो सेल्स और पार्टनरशिप से जुड़े कामों के लिए जिम्मेदार होती है। यह कदम कंपनी की लगातार चल रही ऑपरेशनल सुधारों का हिस्सा है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में तेजी से हो रहे बदलावों का देखते हुए किया जा रहा है।

इस छंटनी के बारे में सबसे पहले द इंफॉर्मेशन ने एक रिपोर्ट में जानकारी दी थी। गूगल समेत तमाम बड़ी टेक कंपनियां डेटा सेंटर विस्तार और AI के विकास पर अपने निवेश को दोगुना कर रही हैं। इसी के चलते गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने अपने संसाधनों के आवंटन के तरीके में बदलाव किया है। यह छंटनी इसी बदलाव का हिस्सा है।

गूगल ने रॉयटर्स को दिए एक बयान में इस कदम की पुष्टि की और इसे एक "छोटा" एडजस्टमेंट बताते हुए कहा कि यह ऑपरेशंस को सुव्यवस्थित करने, सहयोग को बढ़ावा देने और ग्राहकों की जरूरतों के प्रति रिएक्शन टाइम में सुधार लाने के लिए किया गया है।

बता दें कि गूगल में साल 2023 की शुरुआत से कर्मचारियों की संख्या में कटौती की प्रक्रिया जारी है। हालिया छंटनी भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। पिछले महीने ही कंपनी के प्लेटफॉर्म्स और डिवाइसेस ग्रुप से सैकड़ों कर्मचारियों को निकाल दिया गया था, जिसमें एंड्रॉयड, पिक्सल और क्रोम जैसे प्रमुख प्रोडक्ट शामिल थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें