दिग्गज आईटी कंपनी गूगल ने ई-कॉमर्स सेलर फ्लिपकार्ट में फाइनेंसिंग के नए दौर में छोटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए इंवेस्टमेंट का प्रस्ताव रखा है। वॉलमार्ट समूह की कंपनी फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा, "वॉलमार्ट की अगुवाई में होने वाले नए फाइनेंसिंग दौर के तहत फ्लिपकार्ट ने गूगल को अल्पांश निवेशक के तौर पर अपने साथ जोड़ने की घोषणा की। यह कदम दोनों पक्षों की तरफ से नियामकीय एवं अन्य प्रक्रियागत अनुमोदनों के अधीन होगा।"
हालांकि फ्लिपकार्ट ने गूगल की तरफ से निवेश की जाने वाली प्रस्तावित राशि का कोई ब्योरा नहीं दिया। इसके साथ ही उसने जुटाए जा रहे अपने कोष का आकार भी नहीं बताया। फ्लिपकार्ट ने कहा, "गूगल के प्रस्तावित निवेश और उसके क्लाउड सहयोग से फ्लिपकार्ट को अपने कारोबार का विस्तार करने और देश भर में ग्राहकों को सेवा देने के लिए अपने डिजिटल बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।"
हालांकि टेक दिग्गज के साथ फ्लिपकार्ट का यह पहला जुड़ाव नहीं है। Google अपने इन-हाउस क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और Microsoft के Azure के साथ, Flipkart का मौजूदा क्लाउड सेवा प्रदाता है। 2017 में, Microsoft ने Azure को ई-टेलर का विशेष सार्वजनिक क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म बनाने के लिए Flipkart के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। सौदे के हिस्से के रूप में माइक्रोसॉफ्ट ने 200 मिलियन डॉलर का निवेश भी किया।
फ्लिपकार्ट ने ऐसे समय में नई पूंजी जुटाई है जब कंपनी एक योजनाबद्ध घरेलू आईपीओ से पहले सिंगापुर से भारत में अपना आधार वापस लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में, वॉलमार्ट ने विश्लेषकों से कहा कि वह फ्लिपकार्ट के सार्वजनिक बाजार में पदार्पण के लिए सही समय का आकलन कर रहा है। वॉलमार्ट के एक अधिकारी ने हाल ही में विश्लेषकों को बताया था, "हम देख रहे हैं और पता लगा रहे हैं कि उस (फ्लिपकार्ट) व्यवसाय को आईपीओ देने का सही समय कब होगा..."।