ऑनलाइन ब्रोकर प्लेटफॉर्म Groww मंगलवार को अचानक से बंद हो गया है। स्टॉक मार्केट खुलने के बाद तकनीकी दिक्कत आने से Groww ऐप अचानक से बंद हो गया है। यूजर्स को लॉगिन करने में समस्या आई है। जिसके बाद यूजर्स में इसे लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है। इधर ग्रो ऐप के बारे में अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कई यूजर्स का कहना है कि सुबह से ही ग्रो ऐप नहीं खुल रहा है। ओपन पोजिशन एक्सपायर होने वाला है। इसके नुकसान की भरपाई कौन करेगा। ऑर्डर मॉडिफिकेशन फेल हो रहे हैं। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। कृपया मदद कीजिए।
ग्रो ऐप एक ऑनलाइन स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन (Online Stock Market Trading Mobile Application) है। जिसके जरिए आसानी से स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) में निवेश कर सकते हैं! यह पूरी तरह से Secure App है! यह मोबाइल से ही किसी भी समय Mutual Fund में निवेश करने के लिए सबसे ज्यादा बेहतरीन और भरोसेमंद मोबाइल एप्लीकेशन है। अपने निवेश को बेहद आसान बनाने के लिए एक अच्छे और भरोसेमंद ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की ज़रूरत होती है। आप अपने इन्वेस्टमेंट को आसानी से ट्रैक भी कर सकते हैं। ग्रो ऐप एक ऐसा ही प्लेटफॉर्म है। इसकी मदद से आप अपने पैसों को बड़ी-बड़ी कंपनियों में इन्वेस्ट कर सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
एक यूजर ने कहा कि ग्रो ऐप के सर्वर में समस्या आ रही है।