Reliance Jio की दिल्ली में करीब 600 Mbps की Median download स्पीड पहुंच गई। इंटरनेट टेस्टिंग फर्म Ookla ने 11 अक्टूबर को यह बताया है। देश में 5जी टेलीकॉम सर्विस लॉन्च होने के कुछ ही दिन बाद रिलायंस जियो ने यह स्पीड दी है।
Reliance Jio की दिल्ली में करीब 600 Mbps की Median download स्पीड पहुंच गई। इंटरनेट टेस्टिंग फर्म Ookla ने 11 अक्टूबर को यह बताया है। देश में 5जी टेलीकॉम सर्विस लॉन्च होने के कुछ ही दिन बाद रिलायंस जियो ने यह स्पीड दी है।
टेलीकॉम कंपनियों ने 1 अक्टूबर को देश में 5जी सेवाएं लॉन्च की है। रिलायंस जियो, एयरटेल और दूसरी कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में यह सेवा लॉन्च की है। Ookla ने उपर्युक्त चार शहरों में 5जी की मीडियन डाउनलोड स्पीड की जांच करने के लिए अपने स्पीडटेस्ट डेटा का इस्तेमाल किया।
इन शहरों में रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड प्रतिद्वंद्वी कंपनी भारती एयरटेल से ज्यादा रही। दिल्ली में जियो की स्पीड 598.58 Mbps रही। भारती एयरटेल की मीडियन डाउनलोड स्पीड 197.58 Mbps रही। कोलकाता में भी जियो 482.02 मीडियन स्पीड के साथ एयरटेल से आगे रही। एयरटेल की स्पीड 33.83 Mbps रही।
यह भी पढ़ें : Bharti Airtel Share Price: एयरटेल में डेढ़ फीसदी से अधिक गिरावट, लेकिन एक्सपर्ट्स पॉजिटिव, चेक करें टारगेट प्राइस
Ookla ने कहा है कि टेलीकॉम कंपनियों की मीडियन डाउनलोड स्पीड में सबसे ज्यादा अंतर कोलकाता में दिखा। मुबंई में जियो की मीडियन डाउनलोड स्पीड 515.38 Mbps रही। इसके मुकाबले भारती एयरटेल की मीडियन डाउनलोड स्पीड 271.07 एमबीपीएस रही। वाराणसी में जियो और एयरटेल की स्पीड में फर्क सबसे कम रहा। यहां एयरटेल की मीडियन डाउनलोड स्पीड 516.57 एमबीपीएस रही, जबकि रिलायंस जियो की 485.22 एमबीपीएस रही।
Speedtest Global Index के मुताबिक, इंडिया दुनिया में मोबाइल डाउनलोड स्पीड के मामले में अगस्त में 117वें पायदान पर था। इंडिया में डाउनलोड स्पीड 13.52 एमबीपीएस थी। Ookla की रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone यूजर्स के पास 5जी फीचर वाले सबसे ज्यादा फोन थे। सर्वे में शामिल हर 10 में से एक यूजर के पास आईफोन था।
Speedtest Intelligence data के मुताबिक, इंडियन मार्केट में iPhone 12 5G इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा पॉपुलर 5जी कैपेबल डिवाइस है। इस सर्वे में शामिल 51 फीसदी यूजर्स के पास 5जी को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन थे। इंडियन मार्केट में स्मार्टफोन के वेंडर्स में सैमसंग (31 फीसदी) नंबर वन थी। इसके बाद Xiaomi (23 फीसदी) थी। इसके बाद Realme और Vivo थी।
Ookla ने कहा है कि अभी इंडिया में 5जी सेवाएं शुरुआती अवस्था में हैं, क्योंकि जियो और एयरटेल की ज्यादातर नेटवर्क अभी बीटा टेस्टिंग फेज में हैं। उसने कहा है कि इंडिया में 5जी सेवाओं पर उसकी नजर बनी रहेगी। ज्यादा यूजर्स के 5जी डिवाइसेज पर आने के साथ ही वह रियल-वर्ल्ड परफॉर्मेंस की जांच जारी रखेगी।
Disclosure: Moneycontrol is a part of the Network18 group. Network18 is controlled by Independent Media Trust, of which Reliance Industries is the sole beneficiary.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।