ChatGPT Outage: चैटजीपीटी ठप, आधे घंटे तक हजारों यूजर्स हुए परेशान

ChatGPT Outage: चैटजीपीटी ने आज की रात यूजर्स को बहुत परेशान किया। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के निवेश वाली ओपनएआई (OpenAI) का चैटबॉट चैटजीपीटी रात में ठप हो गया था और इससे हजारों यूजर्स प्रभावित हुए। हालांकि यह स्थिति महज आधे घंटे के लिए ही बनी रही और ओपनएआई ने अपने वेबसाइट पर जानकारी दी कि चैटजीपीटी से जुड़े इश्यू को सुलझा लिया गया है

अपडेटेड Nov 09, 2024 पर 10:32 AM
Story continues below Advertisement
ChatGPT करीब दो साल पहले नवंबर 2022 में लॉन्च हुई थी। इसके करीब 25 करोड़ साप्ताहिक एक्टिव यूजर्स हैं। (File Photo- Pexels)

ChatGPT Outage: चैटजीपीटी ने आज की रात यूजर्स को बहुत परेशान किया। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के निवेश वाली ओपनएआई (OpenAI) का चैटबॉट चैटजीपीटी रात में ठप हो गया था और इससे हजारों यूजर्स प्रभावित हुए। हालांकि यह स्थिति महज आधे घंटे के लिए ही बनी रही और ओपनएआई ने अपने वेबसाइट पर जानकारी दी कि चैटजीपीटी से जुड़े इश्यू को सुलझा लिया गया है। ओपनएआई ने कहा कि अधिकतर यूजर्स के लिए स्थिति शनिवार की रात 00:34 (भारतीय समयानुसार) तक सही हो गई लेकिन कुछ यूजर्स को राहत मिलने के लिए रात 01:00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक का इंतजार करना पड़ा।

OpenAI CEO Sam Altman ने कही ये बात

चैटडीपीटी के ठप पड़ने से हजारों यूजर्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इसे लेकर ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन ने कहा कि चैटजीपीटी लगभग 30 मिनट तक डाउन रहा। उन्होंने आगे कहा कि यह पहले से कहीं अधिक विश्वसनीय है, लेकिन जाहिर तौर पर अभी भी काफी काम करना बाकी है।


आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट downdetector.com के मुताबिक चैटजीपीटी की सर्विसेज करीब आधे घंटे तक डाउन रही, जिससे 19,403 से अधिक यूजर्स प्रभावित हुए। यह आंकड़ा आज की रात 00:13 (भारतीय समयानुसार) तक का है।

नवंबर 2022 में लॉन्च हुई थी ChatGPT

चैटजीपीटी करीब दो साल पहले नवंबर 2022 में लॉन्च हुई थी। इसके करीब 25 करोड़ साप्ताहिक एक्टिव यूजर्स हैं। ओपनएआई का वैल्यूएशन 2021 में 1400 करोड़ डॉलर से उछलकर अब 15.7 हजार करोड़ डॉलर पर पहुंच चुका है क्योंकि इस दौरान रेवेन्यू शून्य से 360 करोड़ रुपये डॉलर पहुंच गया है। यह सैम आल्टमैन के अनुमान से काफी तेज है।

Wipro News: प्रेमजी इनवेस्ट की बड़ी शॉपिंग, खरीदे विप्रो के 84954128 शेयर

Laysoff News: हायरिंग में हुई गलती! 1% Club ने कर दी 15% एंप्लॉयीज की छुट्टी

Musk-Trump and Zelenskyy on Call: एलॉन मस्क तय करेंगे यूक्रेन पर अमेरिकी नीति! ट्रंप की जेलेंस्की से बातचीत में हुए शामिल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।