ChatGPT vs Google: गूगल को टक्कर दे पाएगी चैटजीपीटी? ओपनएआई का ये है प्लान

ChatGPT vs Google: इंटरनेट पर कुछ खोजना होता है तो आमतौर पर अधिकतर लोग गूगल की मदद लेते हैं लेकिन जल्द ही इसका एक तगड़ा विकल्प मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चैटजीपीटी में ओपनएआई एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जो वेब पर सर्च कर सके यानी कि गूगल को चैटजीपीटी से तगड़ा कॉम्पटीशन मिल सकता है

अपडेटेड May 08, 2024 पर 12:21 PM
Story continues below Advertisement
OpenAI अगर ChatGPT में सर्च फीचर डाल देगी तो इसका इस्तेमाल और बढ़ेगा। (File Photo- Pexels)

ChatGPT vs Google: इंटरनेट पर कुछ खोजना होता है तो आमतौर पर अधिकतर लोग गूगल की मदद लेते हैं लेकिन जल्द ही इसका एक तगड़ा विकल्प मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चैटजीपीटी में ओपनएआई एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जो वेब पर सर्च कर सके यानी कि गूगल को चैटजीपीटी से तगड़ा कॉम्पटीशन मिल सकता है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। अल्फाबेट के गूगल के साथ-साथ एआई सर्च स्टार्टअप पर्प्लेक्सिटी (Perplexity) को भी कॉम्पटीशन मिलेगा।

कैसे काम करेगा ChatGPT का यह फीचर

ओपनएआई जो फीचर डेवलप कर रही है, उसके तहत जब यूजर्स चैटजीपीटी से कोई सवाल पूछेगा तो उसे जो जवाब मिलेगा, उसमें विकीपीडिया और ब्लॉग पोस्ट्स के स्रोत का उल्लेख भी होगा। इसके एक वर्जन में जरूरत पड़ने पर इमेजेज का भी इस्तेमाल हो सकता है यानी कि सवाल के जवाब में लेख के साथ-साथ इमेजेज भी आएंगे। जैसे कि यूजर ने चैटजीपीटी से पूछा कि दरवाजा कैसे खोलें तो रिजल्ट में एक डायग्राम आ सकता है जो दिखाएगा कि इस काम को कैसे किया जाए।


OpenAI पर विस्तार का काफी दबाव

ओपनएआई पर अपने प्रोडक्ट्स की क्षमताओं को बढ़ाने का भारी दबाव है क्योंकि प्रतिद्वंद्वी तेजी से चैटबॉट्स बढ़ा रहे हैं। एआई इंडस्ट्री का फोकस सबसे अधिक 'सर्च' फीचर पर है। इस मामले में एआई वाले सर्च इंजन के जरिए Perplexity लोकप्रिय हो चुकी है और इसका वैल्यूएशन 100 करोड़ डॉलर पर पहुंच चुका है। गूगल ने अपने सर्च इंजन को एआई से लैस कर रही है और अगले हफ्ते के सालाना इवेंट में यह अपने जेमिनी एआई मॉडल्स के लिए नई योजना का खुलासा कर सकती है। ओपनएआई अगर चैटजीपीटी में सर्च फीचर डाल देगी तो इसका इस्तेमाल और बढ़ेगा।

AI को लेकर नंदन निलेकणी ने किया बड़ा दावा, कहा-एआई की मदद से लोगों की जरूरतें पूरी करने में इंडिया दुनिया में अव्वल होगा

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: May 08, 2024 12:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।