Credit Cards

OpenAI ने लॉन्च किया GPT-4o, हिन्दी सहित कई भारतीय भाषाओं में भी होगा उपलब्ध, जानिए इसके फायदे

GPT-4o: ओपनएआई ने कहा कि जीपीटी-4o कंपनी के मौजूदा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल में नया एडिशन है। GPT-4 Turbo के मुकाबले GPT-4o दोगुना फास्ट होगा, जबकि इसकी कॉस्ट उसके मुकाबले आधी होगी। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जीपीटी-4o के बारे में बताया है

अपडेटेड May 15, 2024 पर 8:18 AM
Story continues below Advertisement
ओपनएआई स्प्रिंग अपडेट इवेंट में चीफ टेक्नोलॉजी अफसर मीरा मुराती ने कहा कि जीपीटी 4o का इस्तेमाल वॉयस, टेक्स्ट और विजन के लिए होगा। फ्री यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

ओपनएआई ने 13 मई को 'जीपीटी 4o' के लॉन्च का ऐलान किया। यह कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल से जुड़ा नया अपडेट है, जो चैटजीपीटी को पावर देता है। ओपनएआई स्प्रिंग अपडेट इवेंट में चीफ टेक्नोलॉजी अफसर मीरा मुराती ने कहा कि जीपीटी 4o का इस्तेमाल वॉयस, टेक्स्ट और विजन के लिए होगा। यह हमारे फ्री यूजर्स को भी जीपीटी 4o के इस्तेमाल की इजाजत देगा। उन्होंने कहा कि यह ऐसी चीज है जिसकी कोशिश हम पिछले कई महीनों से कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगा। पेड यूजर्स (पैसे देने वाले यूजर्स) फ्री यूजर्स के लिए तय कैपेसिटी लिमिट के पांच गुना तक इस्तेमाल कर सकेंगे।

फ्री यूजर्स भी कर सकेंगे इस्तेमाल

मुराती (Mira Murati) ने बताया कि GPT-4 Turbo के मुकाबले GPT-4o दोगुना फास्ट होगा, जबकि इसकी कॉस्ट उसके मुकाबले आधी होगी। OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन (Sam Altman) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि यह मॉडल चैटजीपीटी के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसमें फ्री-प्लान वाले यूजर्स भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अब तक GPT-4 क्लास मॉडल सिर्फ उन यूजर्स के लिए उपलब्ध था, जो हर महीने इसकी फीस चुकाते हैं। अपने मिशन के तहत हम AI टूल्स को हर व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं।


हिन्दी सहित कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा

कंपनी GPT-4o को चरणबद्ध तरीके से लॉन्च करेगी। यह 50 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध होगा। इनमें कई भारतीय भाषाएं भी शामिल होंगी। कंपनी ने कहा है कि उसने कुछ भाषाओं में टोकन यूज के लिए इसे ऑप्टिमाइज किया है। इनमें 4.4x गुजराती, 3.5x तेलगु, 3.3x तमिल और 2.9x मराठी और हिन्दी के लिए होंगे। कंपनी ने मॉडल के रियल-टाइम कनवर्सेशनल स्पीच का डेमो भी पेश किया।

ऑडियो इनपुट्स का जवाब सिर्फ 232 मिलीसेकेंड में देगा

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि यह मॉडल सिर्फ 232 मिलीसेकेंड्स में ऑडियो इनपुट्स का जवाब देगा। बातचीत (Conversation) में इसका औसत रिस्पॉन्स टाइम 320 मिलीसेकेंड होगा, जो इनसान के रिस्पॉन्स टाइम जितना है। कंपनी ने यह भी कहा है कि GPT-4o ने टेक्स्ट, रिजनिंग और कोडिंग इंटेलिजेंस में जीपीटी-4 टर्बो जितना परफॉर्मेंस हासिल कर लिया है। इसने मल्टीलिंगुअल, ऑडियो और विजन कैपेबिलिटीज में नया हाई वाटरमार्क हासिल किया है।

इंटरएक्शन आसान बनाने पर कंपनी का फोकस 

कंपनी ने चैटजीपीटी का डेस्कटॉप वर्जन और एक रिफ्रेश्ड UI लॉन्च करने का भी ऐलान किया। कंपनी ने कहा है कि उसका इस साल के अंत तक विंडोज वर्जन लॉन्च करने का प्लान है। मुराती ने कहा कि हमें पता है कि ये मॉडर्स जटिल हैं। लेकिन, हमारा मकसद इंटरएक्शन को ज्यादा नेचुरल, ईजी बनाना है। हम चाहते हैं कि आपका फोकस UI पर नहीं बल्कि जीपीटी के साथ सहयोग पर हो।

जीपीटी-4o के फायदे

जीपीटी-4o की सबसे खास बात यह है कि यह जीपीटी-3.5 के मुकाबले काफी फास्ट है। रिजल्ट देने में गलती की गुंजाइश काफी कम होगी। साथ ही इसके ऐसे आउटपुट देने की संभावना काफी है, जो यूजर्स को आहत कर सकता है या उसके लिए खतरनाक हो सकता है। यह यूजर के रिक्वेस्ट के हिसाब से बहुत कम समय में अपना व्यवहार बदल सकेगा। सबसे खास बात यह कि यह टेक्स्ट के अलावा बतौर इनपुट इमेज यानी तस्वीर को भी इस्तेमाल कर सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।