Reliance Jio ने पेश किया Disney+ Hotstar Premium का ये शानदार प्लान, जानें सभी डिटेल

Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यूजर्स को 4 डिवाइसों पर 4K में अपने पसंदीदा कंटेंट का माजा देता है

अपडेटेड Feb 23, 2022 पर 1:30 PM
Story continues below Advertisement
Reliance Jio ने पेश किया Disney+ Hotstar Premium का ये शानदार प्लान

Reliance Jio ने भारत में अपने यूजर्स के लिए नए प्रीपेड प्लांस की घोषणा की है। Reliance Jio के नए प्लान की कीमत 1,499 रुपए और 4,199 रुपए है, जो Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। यह प्लान यूजर्स को अपने Jio नंबरों पर Disney+ Hotstar प्लेटफॉर्म की सबसे एक्सलूसिव मेंबर्शिप, Disney+ Hotstar प्रीमियम का एक्सेस देता है।

Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यूजर्स को 4 डिवाइसों पर 4K में अपने पसंदीदा कंटेंट का माजा देता है। इस सर्विस का इस्तेमा मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और कनेक्टेड टीवी पर किया जा सकता है।

Reliance Jio ₹1,499 के प्लान में आपको एक साल का Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्रीपेड प्लान में आपको हर दिन 2GB डेटा भी मिलता है। इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसके साथ ही, 1,499 रुपए का प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है। यह Jio Apps सब्सक्रिप्शन का एक्सेस भी देता है।


कहीं कोई और भी तो इस्तेमाल नहीं कर रहा आपकी Gmail आईडी? ऐसे करें चेक और सिक्योर करें अपना अकाउंट

 

इसी तरह, 4,199 रुपए के प्रीपेड पैक में आपको हर दिन 3GB डेटा 365 दिनों के लिए मिलता है, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 SMS भी मिलते हैं।

Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन को कैसे करें एक्टिव:

- एक बार जब आप 1499 रुपए या 4199 रुपए वाले प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं, तो आपको अपने MyJio अकाउंट में एक यूनीक Disney+ Hotstar प्रीमियम कूपन कोड मिलेगा।

- 1 साल की Disney+ Hotstar Premium मेंबर्शिप लेने के लिए आप इस कूपन कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1 साल का Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन ऐसे करें एक्टिवेट-

- https://www.hotstar.com/in/subscribe/promo पर जाएं।

- अपने Jio नंबर से साइन इन करें और OTP दर्ज करें।

- दिया गया यूनीक कूपन कोड दर्ज करें।

- Confirmation दें और आपकी मेंबर्शिप एक्टिवेट हो गई है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 23, 2022 1:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।