रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज गुरुवार को 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो फोन कॉल AI के लॉन्च की घोषणा की। इस फीचर में कम्युनिकेशन को आसान, सुलभ और अधिक सहयोगी बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने कहा कि इस फीचर को यूजर्स के फोन कॉल को हैंडल करने के तरीके को बदलने के लिए डिजाइन किया गया है। इस फीचर में यूजर्स को कॉल रिकॉर्ड करने, ट्रांसक्राइब करने और अनुवाद करने की सुविधा मिलेगी।
Jio Phone Call AI में मिलेंगे ये फीचर्स
Jio Phone Call AI के जरिए यूजर्स आसानी से Jio Cloud में फोन कॉल रिकॉर्ड और स्टोर कर सकते हैं। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि अहम बातचीत का रिकॉर्ड खो न जाए। AI बोले गए शब्दों को टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब भी करता है, जिससे बाद में मुख्य प्वाइंट्स को रिव्यू करना आसान हो जाता है। इसके अलावा, यह कई भाषाओं में कॉल का अनुवाद कर सकता है, जिससे भाषा संबंधी बाधाओं को दूर करने में मदद मिलती है।
Jio Phone Call AI का इस्तेमाल कैसे करें
Jio Phone Call AI का इस्तेमाल करना सरल है और कॉन्फ्रेंस कॉल की तरह काम करता है। यहां इसका तरीका बताया गया है।
एक्सेसेबिलिटी और इनक्लुसिविटी
जियो फोन कॉल AI खास तौर पर उन यूजर्स के लिए मददगार है, जो सुन नहीं सकते। यह इनक्लुसिव कम्युनिकेशन एक्सपीरियंस उपलब्ध कराएगा। सभी कॉल और ट्रांसक्रिप्शन जियो क्लाउड में सुरक्षित रूप से स्टोर होंगे और यूजर्स किसी भी समय अपनी बातचीत को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। जियो फोन कॉल AI कॉल को रिकॉर्ड करना, ट्रांसक्राइब करना और अनुवाद करना बेहद आसान बना देता है।