Reliance ने लॉन्च किया Jio Phone Call AI, कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसलेशन समेत मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Jio Phone Call AI के जरिए यूजर्स आसानी से Jio Cloud में फोन कॉल रिकॉर्ड और स्टोर कर सकते हैं। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि अहम बातचीत का रिकॉर्ड खो न जाए। AI बोले गए शब्दों को टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब भी करता है, जिससे बाद में मुख्य प्वाइंट्स को रिव्यू करना आसान हो जाता है

अपडेटेड Aug 29, 2024 पर 7:35 PM
Story continues below Advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज गुरुवार को 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो फोन कॉल AI के लॉन्च की घोषणा की।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज गुरुवार को 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो फोन कॉल AI के लॉन्च की घोषणा की। इस फीचर में कम्युनिकेशन को आसान, सुलभ और अधिक सहयोगी बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने कहा कि इस फीचर को यूजर्स के फोन कॉल को हैंडल करने के तरीके को बदलने के लिए डिजाइन किया गया है। इस फीचर में यूजर्स को कॉल रिकॉर्ड करने, ट्रांसक्राइब करने और अनुवाद करने की सुविधा मिलेगी।

Jio Phone Call AI में मिलेंगे ये फीचर्स

Jio Phone Call AI के जरिए यूजर्स आसानी से Jio Cloud में फोन कॉल रिकॉर्ड और स्टोर कर सकते हैं। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि अहम बातचीत का रिकॉर्ड खो न जाए। AI बोले गए शब्दों को टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब भी करता है, जिससे बाद में मुख्य प्वाइंट्स को रिव्यू करना आसान हो जाता है। इसके अलावा, यह कई भाषाओं में कॉल का अनुवाद कर सकता है, जिससे भाषा संबंधी बाधाओं को दूर करने में मदद मिलती है।


Jio Phone Call AI का इस्तेमाल कैसे करें

Jio Phone Call AI का इस्तेमाल करना सरल है और कॉन्फ्रेंस कॉल की तरह काम करता है। यहां इसका तरीका बताया गया है।

  • Jio Phone Call AI नंबर डायल करें
  • स्टार्ट रिकॉर्डिंग: वेलकम मैसेज के बाद रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए 1 दबाएं।
  • अपनी बातचीत करें: AI बैकग्राउंड में रिकॉर्डिंग, ट्रांसक्राइबिंग और ट्रांसलेटिंग को संभालेगा।
  • ट्रांसपेरेंसी: AI सभी को रिमाइंड कराएगा कि "कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।"
  • ट्रांसक्रिप्शन रोकें: रोकने के लिए 2 दबाएं, AI पुष्टि करेगा, "ट्रांसक्रिप्शन रोका गया है।"
  • सेशन को फिर से शुरू करें या समाप्त करें: फिर से शुरू करने के लिए 1 दबाएं या समाप्त करने के लिए 3 दबाएं।
  • यह फीचर वन-टू-वन कॉल, ग्रुप कॉन्फ़्रेंस और यहां तक कि पर्सनल नोट्स के लिए भी काम करती है।

एक्सेसेबिलिटी और इनक्लुसिविटी

जियो फोन कॉल AI खास तौर पर उन यूजर्स के लिए मददगार है, जो सुन नहीं सकते। यह इनक्लुसिव कम्युनिकेशन एक्सपीरियंस उपलब्ध कराएगा। सभी कॉल और ट्रांसक्रिप्शन जियो क्लाउड में सुरक्षित रूप से स्टोर होंगे और यूजर्स किसी भी समय अपनी बातचीत को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। जियो फोन कॉल AI कॉल को रिकॉर्ड करना, ट्रांसक्राइब करना और अनुवाद करना बेहद आसान बना देता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #Jio

First Published: Aug 29, 2024 7:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।