ट्रंप ने Apple को भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने से किया मना! बोले- मैंने टिम कुक से कहा इंडिया अपना ख्याल रख सकता है

डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा कि भारत ने अमेरिकी इंपोर्ट पर टैरिफ खत्म करने की पेशकश की है। दोहा में व्यापार जगत के नेताओं की एक सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, "भारत ने हमें एक ऐसी डील ऑफर की है, जिसके तहत वे मूल रूप से हमसे कोई टैरिफ नहीं वसूलने को तैयार हैं

अपडेटेड May 15, 2025 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
ट्रंप ने Apple को भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने से किया मना!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने की Apple की प्लानिंग पर अपनी निराशा जताई है। गुरुवार को कतर में बोलते हुए ट्रंप ने बुधवार को Apple के CEO टिम कुक के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा, "वह पूरे भारत में निर्माण कर रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में निर्माण करें। भारत अपना ख्याल रख सकता है।" ट्रंप ने जिनेवा में अमेरिका-चीन टैरिफ चर्चा के बाद टिम कुक के साथ हुई पिछली बातचीत का भी जिक्र किया, जहां उन्होंने अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए Apple की तारीफ की थी।

ट्रंप ने ओवल ऑफिस से कहा, "मैंने आज सुबह टिम कुक से बात की, और वह अपने आंकड़े को और भी बेहतर करने जा रहे हैं... 500 अरब डॉलर। वह अमेरिका में बहुत सारे प्लांट बना रहे हैं।" ट्रंप ने यह भी कहा कि Apple अमेरिका में अपना प्रोडक्शन बढ़ाएगा।

हालांकि, ट्रंप का रुख भारत के ग्लोबल टेक मैन्युफैक्चरिंग हब बनने के लक्ष्य में रुकावट पैदा कर सकता है, भले ही Apple देश में iPhone की असेंबली बढ़ा रहा है और अपनी सप्लाई चेन का विस्तार कर रहा है।


उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिकी इंपोर्ट पर टैरिफ खत्म करने की पेशकश की है। दोहा में व्यापार जगत के नेताओं की एक सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, "भारत ने हमें एक ऐसी डील ऑफर की है, जिसके तहत वे मूल रूप से हमसे कोई टैरिफ नहीं वसूलने को तैयार हैं।"

भारत में Apple का प्रोडक्शन

ज्यादातर Apple iPhone दक्षिण भारत में फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के कारखाने में असेंबल किए जाते हैं। इसके अलावा, टाटा ग्रुप भारत में iPhone असेंबली प्लांट सेटअप करने में शामिल है।

2023 की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तमिलनाडु के होसुर में टाटा के कारखाने में लगभग 20 असेंबली लाइनें होने और शुरुआत के पहले दो सालों के भीतर लगभग 50,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद थी।

Apple ने मार्च तक 12 महीनों में भारत में 22 अरब डॉलर कीमत के iPhone का निर्माण किया, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 60 प्रतिशत ज्यादा है।

क्योंकि Apple चीन से दूर अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने की कोशिश कर रहा है, इसलिए अमेरिकी कंपनी ने हाल के सालों में Foxconn और Pegatron जैसे सप्लायर्स के साथ मिलकर भारत में iPhone की असेंबली बढ़ा दी है।

टिम कुक ने पहले बताया था कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के कारण इस तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone का निर्माण भारत में किया जाएगा।

India-US Trade: 'अमेरिका से आयात पर सभी टैरिफ हटाने को तैयार भारत', ट्रंप का बड़ा दावा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।