आपका WhatsApp हैक होने पर दिखने लगेंगे ये संकेत, जानें अपने अकाउंट को हैकर्स से कैसे बचाएं

WhatsApp Account: व्हॉट्सऐप एक ऐसा एप है, जिसे दुनिया भर में करोड़ों लोग उपयोग करते हैं। हालांकि, करोड़ों लोगों के इस्तेमाल करने के चलते ही इसपर हमेशा साइबर हैकर्स की नजर रहती है। कई बार यूजर्स अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनसे उनके अकाउंट का कंट्रोल हैकर्स के पास चला जाता है। अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो जाए तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, जानें कैसे आप अपना रिकवर कर सकते हैं।

अपडेटेड Nov 26, 2024 पर 9:52 PM
Story continues below Advertisement
WhatsApp Account Hack: आपका WhatsApp हैक होने पर दिखने लगेंगे ये संकेत

आज के समय में व्हॉट्सऐप लोगों के जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। व्हॉट्सऐप के जरिए लोग एक दूसरे से बातचीत ही नहीं करते बल्कि अब लोग इसके द्वारा बिजनेस भी करने लगे हैं। इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। व्हॉट्सऐप से हर रोज जितनी बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं उतनी ही बड़ा खतरा इसके हैक होने का भी बनी रहता है।

हालांकि, ऐप में कई सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं, लेकिन अक्सर लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं या उन्हें इसका पता नहीं रहता है। ऐसे में आज हम, आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपका व्हॉट्सऐप अकाउंट हैक हो गया है तो उसे वापस कैसे रिकवर करें?

कैसे हैक होता है अकाउंट


मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है। इसे हैक करने के लिए हैकर्स पहले लोगों को अपनी चालों में फंसाते हैं और फिर फोन पर 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड भेजते हैं। अगर आप यह कोड उन्हें बताते हैं, तो आपका अकाउंट उनके हाथों में चला जाता है। इसलिए, हमेशा सतर्क रहें और किसी को भी अपना वेरिफिकेशन कोड साझा न करें।

कैसे पता करे फोन हैक हुआ है?

अगर आपका अकाउंट हैक होता हो तो इन बातों को ध्यान में रख कर आप पता कर सकते हैं कि आपका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं। अगर आपका व्हॉट्सऐप अकाउंट हैक हुआ है तो आपके प्रोफाइल में कुछ चेंज हो सकता है जैसे, प्रोफाइल फोटो, स्टेटस बदल सकता है। ऐसा करके हैकर्स किसी और की नकल करके स्कैम कर सकते हैं। कई बार हैकर अकाउंट हैक करने या जानकारी चुराने के लिए फोन में मैलवेयर ऐप इंस्टॉल कर देते हैं। अगर आपका मोबाइल अचानक से स्लो हो जाता है तो यह हो सकता है कि आपके फोन में वायरस या मैलवेयर डाला गया है। आप यह भी देख सकते हैं कि आपका अकाउंट आपकी जानकारी के बिना किसी दूसरे डिवाइस में लॉग इन हो गया है। हैक हो रहे अकाउंट के लिए यह एक बड़ी चेतावनी है जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए।

अकाउंट हैक होने पर क्या करें?

अगर आपका व्हॉट्सऐप अकाउंट हैक हो जाता है, तो सबसे पहले इसे अन-इंस्टॉल कर गूगल प्ले या ऐप स्टोर से दोबारा इंस्टॉल करें। फिर से लॉग-इन करने का प्रयास करें। यदि हैकर ने टू स्टेप वेरिफिकेशन ऐनेबल कर दी है, तो आपको 7 दिनों तक इंतजार करना होगा। जिससे हैकर भी इस दौरान आपके अकाउंट तक नहीं पहुंच पाएगा। अगर फिर भी समस्या बनी रहती है, तो व्हॉट्सऐप सपोर्ट से संपर्क करें और अपनी समस्या बताएं। आपकी मदद के लिए कंपनी आपका मामला रिव्यू करेगी और सही पाए जाने पर अकाउंट का एक्सेस आपको वापस दे देगी।

अपने फोन को स्कैन करें

वायरस या मेलवेयर को हटाने के लिए पूरे फोन को स्कैन करें। इसके लिए मैलवेयर स्कैनिंग टूल या एंटीवायरस ऐप का उपयोग करें। हैकर्स ने आपके अकाउंट को हैक करने के लिए मेलवेयर या वायरस का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके फोन में ऐसे मेलवेयर या वायरस पाए जाते हैं तो उन्हें तुरंत हटाएं।

अपने अकाउंट को कैसे रखे सेफ

भविष्य में अपने अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाना भी जरुरी है। सबसे पहले आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन को चालू करना होगा। इसके लिए आपके अकाउंट में लॉग इन करने के लिए एक अतिरिक्त पिन की आवश्यकता होती है। इस पिन को डालने के बाद इसे याद रखें। अन्यथा आपको पिन के बिना अपने खाते तक पहुंचने के लिए कम से कम 7 दिन इंतजार करना होगा।

अपनी प्राइवेसी सेटिंग को मजबूत करने से भी अपने अकाउंट को हैक होने से रोका जा सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले ये स्टेप फॉलो करना होगा। सबसे पहले अपने सेटिंग्स पर जाएं फिर वहां से अकाउंट पर फिर प्राइवेसी पर जाएं और प्रोफाइल फोटो और अन्य जानकारी को माई कांटेक्ट  पर सेट कर लें।

Delhi School Open: दिल्ली-NCR में हाइब्रिड मोड में चलेंगी क्लासेस, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश, CAQM ने जारी की गाइडलाइंस

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 26, 2024 9:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।