वॉट्सऐप (WhatsApp) चलाने के लिए अब आपको हमेशा अपने स्मार्टफोन को हाथ में लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही आप रेबैन (Ray-Ban) के स्मार्ट चश्मे का इस्तेमाल कर अपना वॉट्सऐप अकाउंट चला सकते हैं। इस चश्मे के जरिए आप किसी को मैसेज भेज या रिसीव कर सकेंगे या फिर किसी को वॉट्सऐप कॉल भी कर सकेंगे। बिल्कुल किसी साइंस-फिक्शन फिल्म की तरह। मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने अपने रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास ( Ray-Ban Stories smart glasses) में वॉट्सऐप फीचर्स को जोड़ा है।
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बुधवार को इसकी जानकारी दी और कहा कि वह आने वाले दिनों में स्मार्ट ग्लास में और अधिक फीचर्स लाया जा सकता है। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, "अब आप वॉट्सऐप पर कॉल कर सकते हैं, किसी के मैसेज सुन सकते हैं और किसी को मैसेज भी भेज सकते हैं। जल्द ही आप वॉयस कमांड्स के जरिए मैसेंजर या वॉट्सऐप पर आए संदेशों का रिप्लाई भी कर सकेंगे।"
स्मार्ट ग्लास धीरे-धीरे मेटा का एक अहम प्रोडक्ट बनता जा रहा है और इसे वॉट्सऐप के फीचर्स से लैस करना बताता है कि जुकरबर्ग और उनकी कंपनी आने वाले दिनों में इसमें इनोवेशन करना जारी रखेंगे और इसमें अपने अन्य प्रोडक्ट को भी ला सकते हैं।
Ray-Ban ग्लासेज और वॉट्सऐप के बीच कनेक्शन इसके लिंक्ड डिवाइस फीचर के जरिेए काम करेगा। इसी फीचर्स के जरिए अभी वॉट्सऐप आपको अपने अकाउंट को किसी पीसी पर लिंक करने की इजाजत देता है और आपको इसके लिए बार-बार अपने फोन को पेयर नहीं करना होता है।
जिनके पास Ray-Ban Stories चश्मा है, वे अपने वॉट्सऐप के लिंक्ड डिवाइस में जाकर इसे लिंक कर सकते हैं और इसके नए फीचर्स का अनुभव ले सकते हैं। वॉट्सऐप का दावा है कि ये मैसेज पूरी तरह इंड-टू-इंड इनक्रिप्टेड होता है।
Ray-Ban Stories के ग्लास अभी सिर्फ कुछ ही देशों में उपलब्ध है। फेसबुक ने कुछ ही देशों में अभी इसलिए लॉन्च किया है, ताकि इसमें किसी तरह की दिक्कत आने पर वह इसके सॉफ्टवेयर को ठीक कर सके और इसे सभी के लिए प्रभावी बना सके।