Get App

WhatsApp New Features: वॉट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट में आ गए चैट्स को और मजेदार बनाने वाले फीचर्स, जानिए

WhatsApp: नए अपडेट के साथ अब आपकी चैट्स में इमोजी और भी मजेदार दिखेंगी। WhatsApp ने एनिमेटेड इमोजी पेश किए हैं, जब आप कुछ इमोजी भेजेंगे तो वे चैट में हिलते हुए दिखाई देंगे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 6:10 PM
WhatsApp New Features: वॉट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट में आ गए चैट्स को और मजेदार बनाने वाले फीचर्स, जानिए
वॉट्सऐप चैट्स में एक नया एनिमेटेड स्टिकर मेकर जोड़ा गया है(Image- AI)

WhatsApp New Features: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए और जबरदस्त फीचर्स लेकर आया है। वॉट्सऐप ने अपने लेटेस्ट अपडेट में चैट्स, कॉल्स और कई फीचर्स को लेकर नया और बेहतर एक्सपीरियंस को लाया है। इन नए अपडेट्स का उद्देश्य ऐप पर यूजर्स को चैट्स को अधिक एक्सप्रेसिव और इंटरैक्टिव बनाना है। आइए आपको बताते हैं क्या है वॉट्सऐप के नए फीचर्स।

एनिमेटेड इमोजी

अब आपकी चैट्स में इमोजी और भी मजेदार दिखेंगी। WhatsApp ने एनिमेटेड इमोजी पेश किए हैं, जिसका मतलब है कि जब आप कुछ इमोजी भेजेंगे तो वे चैट में हिलते हुए दिखाई देंगे। जिन इमोजी में यह फीचर जोड़ा गया है उनमें लाल दिल, दो दिल, सौ पॉइंट्स, Winking फेस, धूप का चश्मा, चमक और एक किसिंग फेस शामिल हैं।

एनिमेटेड स्टिकर मेकर और अवतार सोशल स्टिकर

चैट्स में एक नया एनिमेटेड स्टिकर मेकर जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स वीडियो से चलते हुए स्टिकर बना सकते हैं। इसके अलावा, वन-टू-वन चैट्स में अब Avatar सोशल स्टिकर भी उपलब्ध हैं, जिन्हें उन कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर किया जा सकता है जिनके पास अवतार हैं।

ग्रुप बनाना होगा और भी आसान

अब ग्रुप बनाना और भी सुविधाजनक हो गया है। वॉट्सऐप यूजर्स सदस्यों को जोड़े बिना तुरंत एक नया ग्रुप बना सकते हैं। इसके लिए बस ग्रुप का नाम डालना होगा और फिर बाद में लिंक के जरिए लोगों को इनवाइट किया जा सकता हैं या सीधे जोड़ सकते हैं। इससे ग्रुप बनाने के प्रोसेस के दौरान मेंबर्स को चुनने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें