आज के डिजिटल दौर में व्हाट्सएप हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। ये न सिर्फ दुनिया के कोने-कोने में लोगों को आपस में जोड़ता है, बल्कि बातचीत को और भी आसान, प्रभावशाली और मजेदार बनाने के लिए कई बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान करता है। WhatsApp पर केवल टेक्स्ट भेजना ही नहीं, बल्कि उसे आकर्षक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करना भी संभव है। ऐसे में इसका टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर बेहद काम का साबित होता है। इस फीचर के जरिए आप अपने मैसेज को बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू या मोनोस्पेस स्टाइल में टाइप कर सकते हैं, जिससे पढ़ने वाले का ध्यान तुरंत खींचा जा सकता है।
खासतौर पर जब किसी शब्द या वाक्य पर जोर देना हो या अलग अंदाज में कुछ कहना हो, तब ये फॉर्मेटिंग स्टाइल्स बेहद फायदेमंद होती हैं। आइए जानें इनका इस्तेमाल कैसे करें और अपने मैसेज को दें एक प्रोफेशनल टच।
बोल्ड (Bold) टेक्स्ट कैसे लिखें?
अगर आप किसी खास शब्द या वाक्य पर जोर देना चाहते हैं, तो उसे बोल्ड करना सबसे बेहतर तरीका है। इसके लिए उस शब्द या वाक्य के आगे और पीछे * (asterisk) का इस्तेमाल करें।
यह मैसेज भेजने पर बोल्ड फॉर्मेट में दिखाई देगा।
इटैलिक (Italic) फॉर्मेटिंग का उपयोग
जब आपको किसी शब्द को अलग दिखाना हो या किसी भावना को दर्शाना हो, तब इटैलिक टेक्स्ट कारगर होता है। इसके लिए शब्द के दोनों ओर _ (underscore) का उपयोग करें।
_मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं_
ये टेक्स्ट इटैलिक में दिखेगा।
स्ट्राइकथ्रू (Strikethrough) टेक्स्ट क्या है?
अगर आप अपने मैसेज में कोई पुरानी बात काटकर दिखाना चाहते हैं, तो स्ट्राइकथ्रू फॉर्मेटिंग का प्रयोग करें। इसके लिए शब्द या वाक्य के चारों ओर ~ (tilde) लगाएं।
ये वाक्य कटे हुए शब्दों के रूप में दिखेगा।
मोनोस्पेस फॉर्मेट खास तौर पर प्रोग्रामिंग कोड या तकनीकी जानकारी शेयर करने में उपयोग होता है। इसमें सभी अक्षर समान चौड़ाई में दिखाई देते हैं। इसे फॉर्मेट करने के लिए टेक्स्ट को तीन बैकटिक (```) के बीच लिखें।
ध्यान दें कि बैकटिक (`) कीबोर्ड पर Tab के नीचे या 1 नंबर के बाईं ओर होता है।