Get App

WhatsApp: इन पुराने iPhones और Android फोन पर 1 जून से नहीं चलेगा WhatsApp, देखिए पूरी लिस्ट

WhatsApp: 1 जून से iOS 15 या उससे पहले के संस्करणों पर चलने वाले iPhones पर WhatsApp काम नहीं कर पाएगा। इसके साथ ही Android 5.0 या उससे पहले के संस्करणों के पर भी वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 31, 2025 पर 8:03 PM
WhatsApp: इन पुराने iPhones और Android फोन पर 1 जून से नहीं चलेगा WhatsApp, देखिए पूरी लिस्ट
1 जून से iOS 15 या उससे पहले के संस्करणों पर चलने वाले iPhones पर WhatsApp काम नहीं कर पाएगा

WhatsApp Update: अगर आप WhatsApp यूजर हैं तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। कुछ पुराने iPhones और Android डिवाइस पर 1 जून, 2025 से वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। मेटा ने बताया कि WhatsApp के उपयोग के लिए न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए रेगुलर अपडेट किया जाएगा, जिससे कुछ स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का यूज नहीं किया जा सकेगा। आइए आपको बताते हैं 1 जउने से कौन-कौन से मॉडल्स में नहीं चलेगा वॉट्सऐप और क्या है इसके पीछे की वजह।

किन फोन पर काम करना बंद करेगा WhatsApp?

1 जून से iOS 15 या उससे पहले के संस्करणों पर चलने वाले iPhones पर WhatsApp काम नहीं कर पाएगा। इसके साथ ही Android 5.0 या उससे पहले के संस्करणों के पर भी वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। ये है उन फोनों की पूरी सूची जिन पर WhatsApp अब सपोर्ट नहीं करेगा:

iPhones:

iPhone 5s

iPhone 6

iPhone 6 Plus

सब समाचार

+ और भी पढ़ें