चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने बुधवार को ग्लोबल स्तर पर अपने Redmi Note 11 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया। Xiaomi Redmi Note 11 सीरीज के तहत चार स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। इनमें से Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro 5G प्रीमियम कैटेगेरी के स्मार्टफोन है। जबकि Redmi Note 11S और Redmi Note 11 बजट कैटेगरी के स्मार्टफोन हैं। इन हैंडसेट में कंपनी ने AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, फास्ट चार्जिंग और 108 मेगा पिक्सल के कैमरे सहित तमाम फीचर्स दिए हैं।
शाओमी पहले ही Redmi Note 11S स्मार्टफोन को 9 फरवरी को भारत में लॉन्च करने का ऐलान कर चुकी है।
रेडमी नोट 11 प्रो और रेडमी नोट 11 प्रो 5G:
वहीं Redmi Note 11 Pro में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर मिलता है। दोनों स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है और यह 67W के फास्ट चार्जर के साथ आते हैं। Redmi Note 11 सीरीज के स्मार्टफोन में एंड्रायड 12 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 13 होगा।
रेडमी नोट 11 और नोट 11एस:
यह इस सीरीज के बजट स्मार्टफोन हैं। Redmi Note 11 में 5,000mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जर, 50MP क्वाड कैमरा लेंस और 3.5mm ऑडियो जैक भी है। इसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 90Hz का पंच होल डिस्प्ले है। इसके भी इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसी तरह, Redmi Note 11S में आपको समान आकार की बैटरी, 90Hz का AMOLED डिस्प्ले और 108MP क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर मिलता है।
शाओमी ने Redmi Note 11 Pro 5G को तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। 6GB + 64GB वैरिएंट वाले बेस मॉडल की कीमत 329 डॉलर (करीब 24,600 रुपये) है। वहीं 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 349 डॉलर (करीब 26,100 रुपये) है, जबकि 8GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 379 डॉलर (करीब 28,400 रुपये) रखी गई है
Redmi Note 11 Pro का स्टैंडर्ड 4G मॉडल भी तीन स्टोरेज विकल्पों- 6GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB में आता है। इनकी कीमत क्रमशः 299 डॉलर (करीब 22,400 रुपये), 329 डॉलर(करीब 24,600 रुपये) और 349 डॉलर (करीब 26,100 रुपये) में उपलब्ध होंगे।