अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नरसंहार पर आमादा हमलावर ने भीड़ की ओर अपना वाहन मोड़ दिया। इसके बाद लोगों को रौंदते हुए निकल गया। हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। भीड़ को रौंदने वाले ट्रक में आतंकी संगठन ISIS का झंडा मिला है। ऐसे में एफबीआई ने इस हमले को आतंकवादी हमला मानकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि यह आतंकवादी हमला ही हो सकता है। इसकी वजह ये है कि भीड़ को रौंदने वाले ट्रक में इस्लामिक स्टेट का झंडा और हथियार मिले हैं। वहीं ड्राइवर का नाम शम्सुद्दीन जब्बार है। इस हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश में क्रिमिनल घुस रहे हैं और हम कुछ नहीं कर रहे। वहीं राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान सामने आया है।
आरोपी ड्राइवर जब्बार की मौत
एफबीआई ने हमलावर की पहचान 42 साल के शम्सुद-दीन जब्बार के रूप में की है, जो टेक्सास का अमेरिकी नागरिक है। इसके साथ ही जब्बार सेना का पूर्व सैनिक भी है। माना जा रहा है कि जब्बार ह्यूस्टन में रियल एस्टेट एजेंट का काम भी करता था। इसके साथ ही आईटी विशेषज्ञ के रूप में काम कर चुका था। एफबीआई ने बताया कि बुधवार को फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर करीब 3:15 बजे हुए हमले के बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी ड्राइवर की मौत हो गई है। एफबीआई ने एक बयान में कहा कि हमारी टीम ने जब्बार के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाने में जुटी हुई है। इसकी वजह ये है कि जब्बार के ट्रक में इस्लामिक स्टेट समूह का झंडा बरामद किया गया है।
हमला नहीं करेंगे बर्दाश्त: बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि जांच में एफबीआई प्रमुख भूमिका निभा रही है। इस घटना की जांच आतंकवाद के रूप में कर रही है। मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए संवेदनाएं व्यक्त करता हूं जो बस छुट्टी मना रहे थे। अमेरिका में किसी भी तरह की हिंसा का कोई औचित्य नहीं है। हम अपने देश के किसी भी समुदाय पर कोई हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।
एलॉन मस्क ने किया सनसनीखेज दावा
वहीं टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने आरोप लगाया है कि अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप टावर के बाहर साइबर ट्रक में विस्फोट और न्यू ओर्लियंस में हुए हमले का आपस में संबंध हो सकता है। दरअसल मस्क ने कहा है कि लास वेगास में फटने वाला साइबर ट्रक और न्यू ओर्लियंस शहर में भीड़ को जिस ट्रक ने रौंदा है। वो दोनों एक ही कार रेंट वेबसाइट से किराए पर लिए गए थे।