भारत ने बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों और छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। भारतीय लोगों को बांग्लादेश में चल रही हिंसा को देखते हुए गैर-जरूरी यात्रा और आवाजाही कर करने की सलाह दी गई है। बांग्लादेश फिलहाल सरकारी नौकरियों के लिए कोटा सिस्टस को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और हिंसक झड़पों की चपेट में है, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जांच के आदेश दिए हैं।
