Get App

Bangladesh Violence: 'घरों से बाहर न निकले, न कहीं घूमे फिरे' बाग्लादेश में हिंसा के चलते भारतीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी

बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने कहा, "बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों और भारतीय छात्रों को यात्रा से बचने और कम से कम बाहर खूमने की सलाह दी जाती है।" दूतावास ने किसी भी तत्काल मदद के लिए भारतीय मिशन का इमरजेंसी नंबर भी जारी किया, जो 24 घंटे चालू रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2024 पर 2:04 PM
Bangladesh Violence: 'घरों से बाहर न निकले, न कहीं घूमे फिरे' बाग्लादेश में हिंसा के चलते भारतीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी
Bangladesh Violence: बाग्लादेश में हिंसा के चलते भारतीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी

भारत ने बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों और छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। भारतीय लोगों को बांग्लादेश में चल रही हिंसा को देखते हुए गैर-जरूरी यात्रा और आवाजाही कर करने की सलाह दी गई है। बांग्लादेश फिलहाल सरकारी नौकरियों के लिए कोटा सिस्टस को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और हिंसक झड़पों की चपेट में है, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जांच के आदेश दिए हैं।

बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने कहा, "बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों और भारतीय छात्रों को यात्रा से बचने और कम से कम बाहर खूमने की सलाह दी जाती है।" दूतावास ने किसी भी तत्काल मदद के लिए भारतीय मिशन का इमरजेंसी नंबर भी जारी किया, जो 24 घंटे चालू रहेगा।

दरअसल बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के प्रावधान में सुधार की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे। छात्रों ने सुरक्षा बलों की कार्रवाई के जवाब में बृहस्पतिवार को देशव्यापी बंद बुलाया है। देशभर में छात्रों के इन प्रदर्शनों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में चार छात्रों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें