सिर्फ BitCoin ही नहीं, ये भी रहेंगे अमेरिका के क्रिप्टो रिजर्व में, Donald Trump के ऐलान पर 60% तक उछले भाव

Crypto News: टैरिफ वार से सहमे क्रिप्टो मार्केट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ऐलान ने रौनक लौटा दी। कुछ दिनों पहले ही मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) 80 हजार डॉलर के भी नीचे आ गया था और अब यह 95 हजार डॉलर के भी पार पहुंच चुका है। सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जिन क्रिप्टो का जिक्र किया, वे भी रॉकेट बन गए

अपडेटेड Mar 03, 2025 पर 9:39 AM
Story continues below Advertisement
Crypto Market News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक ऐलान पर क्रिप्टो मार्केट झूम उठा। उन्होंने क्रिप्टो स्ट्रैटेजिक रिजर्व से जुड़े एक एग्जेक्यूटिव ऑर्डर का जिक्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर किया और इसमें अमेरिका को दुनिया का क्रिप्टो कैपिटल बनाने की बात कही है।

Crypto Market News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक ऐलान पर क्रिप्टो मार्केट झूम उठा। उन्होंने क्रिप्टो स्ट्रैटेजिक रिजर्व से जुड़े एक एग्जेक्यूटिव ऑर्डर का जिक्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर किया और इसमें अमेरिका को दुनिया का क्रिप्टो कैपिटल बनाने की बात कही है। इस पोस्ट में उन्होंने रिपल (Ripple) के एक्सआरपी (XRP) टोकन, सोलाना (Solana) और कार्डानो (Cardano) का जिक्र किया तो ये 60 फीसदी तक उछल गए। वहीं मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन की बात करें तो कुछ दिनों पहले यह 80 डॉलर के नीचे आ गया था लेकिन अब यह फिर 95 हजार डॉलर के पार पहुंच गया।

क्या कहा है अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि क्रिप्टो रिजर्व के जरिए पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन की सरकार में भ्रष्ट हमलों से जुझ चुकी क्रिप्टो इंडस्ट्री को उबरेगी। ऐसे में डिजिटल एसेट्स पर एग्जेक्यूटिव ऑर्डर के जरिए ट्रंप ने प्रेसिडेंशियल वर्किंग ग्रुप को क्रिप्टो स्ट्रैटेजिक रिजर्व के लिए निर्देश दिया है। ट्रंप की इस पोस्ट में एक्सआरपी, सोलाना और कार्डानो का जिक्र है। उन्होंने लिखा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिका दुनिया की क्रिप्टो कैपिटल बने और वह अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।


फिर क्यों आई BitCoin में भी तेजी?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी पोस्ट में एक्सआरपी, सोलाना और कार्डानो का जिक्र किया था जिसके चलते ये रॉकेट बन। हालांकि बिटकॉइन और एथेरियम भी रॉकेट बने क्योंकि पहले पोस्ट के दो ही घंटे के भीतर ट्रंप ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि क्रिप्टो रिजर्व में बिटकॉइन और एथेरियम भी रहेगा। उन्होंने कहा कि वह बिटकॉइन और एथेरियम को पसंद करते हैं। इससे पहले जनवरी में ट्रंप ने किसी खास टोकन का जिक्र नहीं किया था और सिर्फ नेशनल डिजिटल एसेट स्टॉकपाइल यानी क्रिप्टो रिजर्व का जिक्र किया था। पहली बार ट्रंप ने टोकन का जिक्र किया तो ये रॉकेट बन गए। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक फिलहाल बिटकॉइन 8.05 फीसदी की बढ़त के साथ 92,744.60 डॉलर, एक्सआरपी 24.44 फीसदी की तेजी के साथ 2.79 डॉलर, सोलाना 17.25 फीसदी की बढ़त के साथ 168.85 डॉलर और कार्डानो 58.69 फीसदी के उछाल के साथ 1.06 डॉलर के भाव पर है।

Crypto Crash: स्टॉक मार्केट ही नहीं, क्रिप्टो भी क्रैश, BitCoin आया $80000 के नीचे, रिकॉर्ड हाई से 25% टूटे भाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।