इस साल के प्लेन हादसों में अब एक और घटना का नाम जुड़ गया है। ये विमान हादसा अमेरिका में हुआ है। लैंडिंग के दौरान ये प्लेन क्रैश हो गया। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया है। यह विमान एक कमर्शियल इमारत से टकरा गया है। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग घायल हो गए हैं। यह घटना ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन शहर में हुई है। पुलिस ने बताया कि गरुवार दोपहर 2 बजे फोन पर इस घटना की जानकारी मिली है। फौरन फायर ब्रिगेड समेत अन्य टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत और बचाव कार्य में जुट गईं।
फुलर्टन पुलिस की प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है। प्लेन क्रैश के बाद आग ने बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचाया है। यह एक गोदाम था जिसमें सिलाई मशीनें और कपड़े रखे हुए थे। दरवाजे पर लगे साइन के अनुसार, इमारत में फर्नीचर अपहोल्स्ट्री बनाने वाली कंपनी माइकल निकोलस डिज़ाइन्स का है।
विमान के टकराते ही आसमान में छाया धुआं
विमान फुलर्टन म्युनिसिपल एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस एयरपोर्ट पर एक रनवे और एक हेलीपैड है। यह क्षेत्रीय ट्रेन लाइन, मेट्रोलिंक के पास स्थित है और एक रिहायशी और व्यावसायिक गोदाम की इमारतों से घिरा हुआ है। फुलर्टन शहर लॉस एंजिल्स से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में हैं। शहर की आबादी करीब 1,40,000 है। वहीं गोदाम के अंदर मौजूद 100 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्रिस्टी वेल्स ने आगे बताया कि कुछ लोगों को मामूली तो कुछ को गंभीर चोट लगी है। 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। 8 का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया। जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं घटने से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें छत पर प्लेन का मलबा धू-धू कर जलता हुआ नजर आ रहा है।
साउथ कोरिया में हुआ था विमान हादसा
इससे पहले साउथ कोरिया यानी दक्षिण कोरिया में एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान रनवे से फिसल गया था। यह विमान कंक्रीट की दीवार से टकरा गया था। इससे विमान में आग लग गई। इस हादसे में विमान में सवार 181 लोगों में से दो को छोड़कर अन्य सभी की मौत हो गई थी।