Get App

Canada: कनाडा में बसना चाहते हैं तो जानिए Express Entry पर कितना आएगा खर्च

Canada की Express Entry स्कीम 2015 में शुरू हुई थी। तब से लाखों लोग इसके जरिए कनाडा में स्थायी रूप से सेटल हो चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2022 पर 4:21 PM
Canada: कनाडा में बसना चाहते हैं तो जानिए Express Entry पर कितना आएगा खर्च
कनाडा सरकार स्किल्ड (Skilled) विदेशी लोगों को इस चैनल के जरिए अपने यहां नौकरी करने और बसने की इजाजत देती है।

पिछले कुछ सालों में इंडियंस लोगों में विदेश में सेटल होने का ट्रेंड बढ़ा है। पढ़ाई से लेकर जॉब के लिए लोग अमेरिका, इंग्लैंड और कनाडा जैसे देशों में मौके तलाश रहे हैं। अगर आप कनाडा में सेटल होना चाहते हैं तो आप कनाडा की Express Entry स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

यह स्कीम 2015 में शुरू हुई थी। तब से लाखों लोग इसके जरिए कनाडा में स्थायी रूप से सेटल हो चुके हैं। कनाडा सरकार स्किल्ड (Skilled) विदेशी लोगों को इस चैनल के जरिए अपने यहां नौकरी करने और बसने की इजाजत देती है।

यह भी पढ़ें : Jet Airways की प्लेन के लिए बातचीत अधर में, आखिर कब वापसी करेगी एयरलाइन?

Express Entry का चैनल इस्तेमाल करने के लिए आपको कई औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ेगी। आपको कई तरह के टेस्ट क्लियर करने पड़ेंगे। इनमें IELTS, CELPIP, TEF, TCF शामिल हैं। उसके बाद आपको ECA भी लेना पड़ेगा। इन टेस्ट्स की फीस काफी ज्यादा है। इसलिए आपको पहले से पैसे का इंतजाम करके रखना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें