कनाडा के सांसद और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह ने अमेरिका की सख्त टैरिफ पॉलिसी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने टेस्ला की कारों पर 100 फीसदी टैक्स लगाने की सलाह सरकार को दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि कनाडा की सरकार जब जरूरत पड़ेगी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर का कड़ा जवाब देगी। गौरतलब है कि ट्रंप ने सबसे पहले जिन देशों के आयात पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था, उनमें कनाडा शामिल है।