Get App

कनाडा के सांसद जगमीत सिंह ने Tesla की कारों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी, जानिए ट्रंप और मस्क के बारे में क्या कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ पॉलिसी से कनाडा के साथ व्यापार युद्ध बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। कनाडा ने अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी का विरोध किया है। कनाडा के प्रोडक्ट्स पर टैरिफ बढ़ाने से अमेरिका में कनाडा के उत्पाद महंगे हो जाएंगे, जिससे उनकी मांग पर खराब असर पड़ेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 12, 2025 पर 4:29 PM
कनाडा के सांसद जगमीत सिंह ने Tesla की कारों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी, जानिए ट्रंप और मस्क के बारे में क्या कहा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सहयोगी रह चुके सिंह ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है।

कनाडा के सांसद और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह ने अमेरिका की सख्त टैरिफ पॉलिसी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने टेस्ला की कारों पर 100 फीसदी टैक्स लगाने की सलाह सरकार को दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि कनाडा की सरकार जब जरूरत पड़ेगी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर का कड़ा जवाब देगी। गौरतलब है कि ट्रंप ने सबसे पहले जिन देशों के आयात पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था, उनमें कनाडा शामिल है।

सिंह ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सहयोगी रह चुके सिंह ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है, "अगर ट्रंप और एलॉन मस्क कैनेडियन ऑटो वर्कर्स को निशाना बनाते हैं तो मैं टेस्ला पर 100 फीसदी टैरिफ लगा दूंगा--और कनाडा के लोगों को कनाडा में बने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और प्लग-इन हाइब्रिड खरीदने के लिए 10,000 डॉलर का रिबेट दूंगा।"

ट्रंप ने कनाडा को 51वां प्रांत बनाने की बात कही थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें