Credit Cards

China ने हटाया भारतीय छात्रों को वीजा देने पर लगा बैन, 2 साल बाद हजारों स्टूडेंट्स वापस शुरू कर सकेंगे अपनी पढ़ाई

कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों के कारण 23,000 से अधिक भारतीय छात्र चीन से वापस गए थे, इनमें से ज्यादातर मेडिकल के छात्र हैं

अपडेटेड Aug 23, 2022 पर 12:08 AM
Story continues below Advertisement
चीन में पढ़ने को इच्छुक भारतीय छात्र बुधवार 24 अगस्त से वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे

चीन (China) ने करीब 2 सालों के बाद भारतीय छात्रों (Indian Students) के लिए वीजा (Visa) आवेदन की प्रक्रिया सोमवार 22 अगस्त को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया। यह खबर उन भारतीय छात्रों के लिए राहत भरी है, जो कोरोना महामारी (Covid-19) से जुड़े प्रतिबंधों के चलते करीब 2 साल पहले चीन से अपनी पढ़ाई छोड़ वापस भारत आ गए थे और तब से यहां फंसे हुए थे। चीन ने कहा कि सभी भारतीय छात्र अपनी पढ़ाई दोबारा शुरू करने के लिए बुधवार 24 अगस्त से वीजा आवेदन शुरू कर सकेंगे।

इसके अलावा चीन ने भारतीयों के लिए ट्रेड वीजा सहित कई और कैटेगरी के लिए भी वीजा जारी करने की योजना की भी घोषणा की।

चीनी विदेश मंत्रालय में एशियाई मामलों के विभाग की काउंसलर जी रोंग ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "भारतीय छात्रों को हार्दिक बधाई! आपका धैर्य सार्थक साबित हुआ। मैं सच में, आपके उत्साह और खुशी को साझा कर सकती हूं। चीन में आपका स्वागत है!"


इसके साथ ही उन्होंने नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास की तरफ से भारतीय छात्रों और व्यापारियों को चीन आने के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने का आधिकारिक ऐलान किया। चीन में काम करने वालों के परिवारों के लिए भी वीजा अब दोबारा शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में कल मच सकता है कोहराम, ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता से 2% लुढ़का अमेरिका का Nasdaq इंडेक्स

घोषणा के अनुसार, X1-वीजा उन छात्रों को जारी किया जाएगा जो हायर एजुकेशन के लिए लंबी अवधि की खातिर चीन जाना चाहते हैं। इनमें नए छात्रों के अलावा वे छात्र भी शामिल हैं जो अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए चीन लौटना चाहते हैं।

बता दें कि कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों के कारण 23,000 से अधिक भारतीय छात्र चीन से वापस गए थे। इनमें से ज्यादातर मेडिकल के छात्र हैं। चीन ने अपनी पढ़ाई के लिए तुरंत लौटने के इच्छुक लोगों के नाम मांगे थे और उसके बाद भारत ने कई सौ छात्रों की सूची सौंपी थी।

श्रीलंका, पाकिस्तान, रूस और कई अन्य देशों के कुछ छात्र हाल के हफ्तों में चार्टर्ड उड़ानों से पहले ही चीन पहुंच चुके हैं। दिल्ली में चीनी दूतावास की वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि नए छात्रों के साथ ही उन पुराने छात्रों को भी स्टूडेंट वीजा जारी किए जाएंगे जो कोरोना वीजा प्रतिबंधों के कारण चीन की यात्रा नहीं कर सके थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।