चीन में अब सिर्फ दो घंटे ही फोन चला पाएंगे बच्चे! कानून बनाने की तैयारी में शी जिनपिंग प्रशासन

ड्राफ्ट के अनुसार, नाबालिगों को रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक मोबाइल पर इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जबकि 16 से 18 साल की उम्र के किशोर-किशोरी दिन में केवल दो घंटे ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अनुसार, इसी तरह आठ से 15 साल की उम्र के बच्चों को दिन में केवल एक घंटे ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की अनुमति होगी

अपडेटेड Aug 03, 2023 पर 9:24 PM
Story continues below Advertisement
चीन में अब सिर्फ दो घंटे ही फोन चला पाएंगे बच्चे! (FILE PHOTO)

चीन (China) की इंटरनेट निगरानी संस्था ने बच्चों के ज्यादा समय तक स्मार्टफोन इस्तेमाल (Smartphone Use) करने पर रोक लगाने के लिए नियम तैयार किए हैं। चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (CAC) ने इस संबंध में बुधवार को अपनी साइट पर ड्राफ्ट गाइडलाइंस भी पब्लिश कर दी हैं। संस्था के इस कदम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन गेम चलाने वाली Tencent और ByteDance जैसी कंपनियों को झटका लगा है।

ड्राफ्ट के अनुसार, नाबालिगों को रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक मोबाइल पर इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जबकि 16 से 18 साल की उम्र के किशोर-किशोरी दिन में केवल दो घंटे ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इसके अनुसार, इसी तरह आठ से 15 साल की उम्र के बच्चों को दिन में केवल एक घंटे ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। आठ साल से कम उम्र के बच्चों को केवल 40 मिनट की अनुमति दी जाएगी।


नाबालिगों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उपयुक्त समझे जाने वाले ऐप और प्लेटफॉर्म जैसी कुछ ही सर्विस को इसमें छूट रहेगी। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि किन इंटरनेट सर्विस को छूट दी जाएगी।

इंडिया लंबी अवधि की ग्रोथ के शुरुआती चरण में, जबकि चीन अंतिम चरण में : Morgan Stanley

CAC ने कहा कि ड्राफ्ट गाइडलाइंस पर दो सितंबर तक लोग अपने सुझाव दे सकते हैं। हालांकि, ये भी साफ नहीं किया गया है कि नए नियम कब से लागू होंगे।

CNN के मुताबिक, देश के टॉप इंटरनेट रेगुलेटर ने बुधवार को जारी एक प्रस्ताव में सभी मोबाइल डिवाइट, Apps और ऐप स्टोर्स में एक बिल्ट इन "Minor Mode" देने के लिए कहा, जो डेली स्क्रीन टाइमिंग को अधिकतम दो घंटे तक सीमित कर देगा। हालांकि, ये बच्चों की अलग-अलग उम्र पर निर्भर करेगा।

अगर प्रतिबंधों को मंजूरी मिल जाती है, तो यह हाल के सालों में लागू किए गए मौजूदा उपायों के विस्तार करेगा, क्योंकि बीजिंग का मकसद बच्चों के बीच स्क्रीन टाइम को सीमित करना और "अनचाही जानकारी" से उनको होने वाले खतरे से बचाना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।