China retail sales, industrial production : चीन को शुक्रवार, 16 सितंबर को इकोनॉमी के मोर्चे पर कुछ अच्छी खबर मिली। चीन में अगस्त महीने के लिए जारी डाटा से पिछले महीने की तुलना में ग्रोथ जाहिर होती है। ये डाटा पूर्व में जारी अनुमानों से काफी बेहतर हैं।