Get App

क्या चीन में गलत साबित हुईं इकोनॉमिस्ट्स की आशंकाएं? अगस्त में रिटेल सेल्स और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में अच्छी ग्रोथ

चीन ने अगस्त महीने में एक साल पहले की तुलना में रिटेल सेल्स में 5.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की, जो रॉयटर्स के 3.5 फीसदी के अनुमान से ज्यादा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2022 पर 10:26 AM
क्या चीन में गलत साबित हुईं इकोनॉमिस्ट्स की आशंकाएं? अगस्त में रिटेल सेल्स और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में अच्छी ग्रोथ
चीन में 16 से 24 वर्ष तक के युवाओं की बेरोजगारी दर अगस्त घटकर 18.7 फीसदी रह गई। हालांकि, यह शहरों में कुल बेरोजगारी दर की तुलना में ज्यादा है, जो अगस्त में 5.3 फीसदी रही

China retail sales, industrial production : चीन को शुक्रवार, 16 सितंबर को इकोनॉमी के मोर्चे पर कुछ अच्छी खबर मिली। चीन में अगस्त महीने के लिए जारी डाटा से पिछले महीने की तुलना में ग्रोथ जाहिर होती है। ये डाटा पूर्व में जारी अनुमानों से काफी बेहतर हैं।

चीन ने अगस्त महीने में एक साल पहले की तुलना में रिटेल सेल्स में 5.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की, जो रॉयटर्स के 3.5 फीसदी के अनुमान से ज्यादा है।

ऑटो और फूड्स की बिक्री में सुधार

एक साल पहले की तुलना में अगस्त में केटरिंग सेल्स में 8.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि ऑटो और फूड्स की बिक्री में खासा सुधार दिखा। हालांकि, कॉस्मेटिक्स और होम फर्नीचर ऐसी कुछ कैटेगरीज में शामिल रहे, जिनमें एक साल पहले की तुलना में अगस्त में गिरावट दर्ज की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें