Credit Cards

अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास हिमालयन फोरम बैठक आयोजित करेगा चीन, पाकिस्तान भी लेगा हिस्सा

3rd Trans-Himalayan Forum: हिमालय क्षेत्र के देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए चीन की अगुवाई में 2018 में गठित इस फोरम में पाकिस्तान, मंगोलिया और अफगानिस्तान को सदस्य देशों में सूचीबद्ध किया गया है। फोरम के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आखिरी बैठक 2019 में चीन में कोविड-19 महामारी फैलने और दुनिया भर में लॉकडाउन लगने से पहले आयोजित की गई थी

अपडेटेड Oct 03, 2023 पर 5:29 PM
Story continues below Advertisement
Trans-Himalayan Forum: फोरम की बैठक तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के ल्हासा से 400 किलोमीटर पूर्व में स्थित निंगची में आयोजित होने वाली है

3rd Trans-Himalayan Forum: चीन 4 और 5 अक्टूबर को भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश की सीमा के करीब अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए तीसरे ट्रांस-हिमालयन फोरम की बैठक आयोजित करने जा रहा है। इसमें भाग लेने वालों में उसका सदाबहार सहयोगी पाकिस्तान भी शामिल होगा। पाकिस्तान के अंतरिम विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी 4-5 अक्टूबर को तिब्बत में आयोजित होने वाले ट्रांस-हिमालय फोरम फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा करेंगे। वह अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास चीन में होने वाले तीसरे ट्रांस-हिमालय फोरम फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन में हिस्सा लेंगे।

फोरम की बैठक तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के ल्हासा से 400 किलोमीटर पूर्व में स्थित निंगची में आयोजित होने वाली है। यह स्थान अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले के उत्तर में और बहुत करीब में स्थित है। पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (APP) ने सोमवार को विदेश कार्यालय के हवाले से बताया, "विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी चीन के विदेश मंत्री वांग यी के विशेष आमंत्रण पर यह यात्रा कर रहे हैं।"

बैठक का मकसद


रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रांस-हिमालय फोरम की शुरुआत 2018 में भौगोलिक सपर्क, पर्यावरण संरक्षण, पारिस्थितिकी संरक्षण और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने सहित विभिन्न विषयों पर क्षेत्र के देशों के बीच व्यावहारिक सहयोग मजबूत करने के लिए की गई थी। हिमालय क्षेत्र के देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए चीन की अगुवाई में 2018 में गठित इस फोरम में पाकिस्तान, मंगोलिया और अफगानिस्तान को सदस्य देशों में सूचीबद्ध किया गया है।

फोरम के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आखिरी बैठक 2019 में चीन में कोविड-19 महामारी फैलने और दुनिया भर में लॉकडाउन लगने से पहले आयोजित की गई थी। बताया जा रहा है कि इस साल फोरम का विषय "पारिस्थितिक सभ्यता और पर्यावरण संरक्षण" है। इस्लामाबाद ने एक बयान में पुष्टि की कि उसके विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Gadar 2 के बाद अब राजकुमार संतोषी की 'Lahore 1947' में काम करेंगे सनी देओल, आमिर खान करेंगे प्रोड्यूस

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री जिलानी ट्रांस-हिमालय फोरम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वह मंगोलिया के उप प्रधानमंत्री, चीन के विदेश मंत्री और अफगानिस्तान के अंतरिम विदेश मंत्री सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।