China spying US: अमेरिका ने चीन पर जासूसी का आरोप लगाया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने तीन बसों के बराबर बड़े गुब्बारे के जरिए चीन पर जासूसी का आरोप लगाया है। इससे दोनों देशों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। यह मामला ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकेन चीन के दौरे पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बिडेन के कहने पर रक्षा सचिव लॉयड आस्टिन (Lloyd Austin) और मिलिट्री के टॉप अधिकारियों ने इसे निशाना बनाने की सोची लेकिन ऐसा करने पर जमीन पर ढेर सारे लोगों के लिए खतरा हो सकता था।